Business of 7 thousand crores in May crosses 35 thousand crores in June | मई में 7 हजार करोड़ का कारोबार जून में 35 हजार करोड़ के पार

Business of 7 thousand crores in May crosses 35 thousand crores in June | मई में 7 हजार करोड़ का कारोबार जून में 35 हजार करोड़ के पार


इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • जीएसटी रिटर्न की राशि मात्र 440 करोड़ थी, क्योंकि वह मई में लॉकडाउन के समय की थी और तब केवल 7 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था

संजय गुप्ता, लॉकडाउन के बाद बाजार खुलने से कारोबार में तेजी आ गई है। जुलाई में पूरे प्रदेश से सरकार को 2300 करोड़ का जीएसटी मिला है, यानी अनलॉक-1 के जून महीने में करीब 35 हजार करोड़ का कारोबार हुआ। इसके पहले महीने में जीएसटी रिटर्न की राशि मात्र 440 करोड़ थी, क्योंकि वह मई में लॉकडाउन के समय की थी और तब केवल 7 हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। इन आंकड़ों से अगस्त में टैक्स राशि और बढ़ने की उम्मीद है। पांच गुना की बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने का संकेत भी है।
इंदौर का हिस्सा करीब 20 फीसदी
मप्र में हुए कारोबार में इंदौर के बाजार का हिस्सा करीब 20 फीसदी है। इस लिहाज से जून में इंदौर में करीब 7 हजार करोड़ का कारोबार हुआ, जो मई में सिर्फ 150 करोड़ के आसपास था। अगस्त में त्योहारी सीजन शुरू होने से लग रहा है कि अकेले इंदौर में ही 10 हजार करोड़ से अधिक का कारोबार होगा।

कोरोना काल में 3986 करोड़ के टैक्स का नुकसान
बीते साल अप्रैल से जून के दौरान राज्य सरकार को कुल जीएसटी 5521 करोड़ रुपए मिला था, वह इस साल लॉकडाउन के दौरान घटकर 2039 करोड़ रह गया। लॉकडाउन से सरकार को जीएसटी में 3482 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। वापस बाजार खुलने के बाद जून में हुए कारोबार के कारण जुलाई में पिछले साल से सिर्फ 500 करोड़ रुपए कम आए।

0



Source link