इंदौर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोरोनावायरस के संक्रमण के मध्य सोमवार को इंदौर में राखी का पर्व मनाया गया।
- छत्रीबाग के निधि अपार्टमेंट में रहने वाले 6 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
- जिले में अब तक 1077 कॉलोनियों में पहुंच गया है कोरोना का संक्रमण
जिले में अब 1077 कॉलोनियों में कोरोना का संक्रमण फैल गया है। रविवार रात आई रिपोर्ट में शहर के 11 नए क्षेत्रों में इस बीमारी के नए मरीज मिले हैं। सुकलिया क्षेत्र के रविदास नगर में 8 तो छत्रीबाग के निधि अपार्टमेंट में रहने वाले 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए मरीज मिलने से इंदौर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7646 पर पहुंच गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार गांधी ग्राम, राजोदा, अहिरखेडी, पार्क रेजिडेंसी राऊ, श्री विनायक टॉवर, वार्ड-1 बेटमा, रायल स्टेट धार नाका, तंबोनी मोहल्ला बेटमा, संविद नगर, अनमोल अलाइट बिचौली रोड और सितुश पूर्वा क्षेत्र में पहली बार कोरोना के मरीज मिले हैं। इन सभी क्षेत्रों में से बेटमा के वार्ड-1 को छोड़कर शेष सभी क्षेत्रों में कोरोना के एक-एक मरीज सामने आए है। वहीं, बेटमा के वार्ड-एक में रहने वाले दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सुकलिया क्षेत्र के रविदास नगर में रहने वाले 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा छोटी पलटन पुलिस लाइन और छत्रीबाग के निधि अपार्टमेंट में भी 6-6 पॉजिटिव मिले। तेजाजी नगर में रहने वाले 4 लोगों में भी इस बीमारी की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा महू की उत्कर्ष आंगन कॉलोनी में 3, स्कीम नंबर 78 में 3, शालिमार प्लेम्स में 3,धार नाका में 2, न्यू पलासिया में 2, बीएसएफ एयरपोर्ट रोड, मुराई मोहल्ला में 2 और सुदामा नगर में रहने वाले दो लोगों में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है।
0