- Hindi News
- Local
- Mp
- Decision To Open Gym And Yoga Class In Bhopal Soon; Shops To Be Closed At 8 Pm From Tuesday, Night Curfew Will Continue
भोपाल8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में आज लॉकडाउन का आखिरी दिन है और त्योहार की वजह से लोग शहर में निकले, लेकिन रात का कर्फ्यू 8 बजे से शुरू हो गया, जिससे बोर्ड ऑफिस चौराहे पर हर आने-जाने वाले को पुलिस सख्ती से रोक रही है।
- 10 दिन बाद मंगलवार को सुबह 5 बजे से खुल जाएगा लॉकडाउन, कंटेनमेंट एरिया में दुकानें बंद रहेंगी
- निजी ऑफिस में पाॅजीटिव निकलने पर तीन से 7 दिन सील करना होगा, सैनिटाइज करके दोबारा खुलेगा
राजधानी में मंगलवार की सुबह 10 दिन से जारी लॉकडाउन खुल रहा है। अब राजधानी में अनलॉक-3 की गाइडलाइन लागू हो जाएगी। इसके साथ ही शहर में जिम और योगा क्लासेस किन शर्तों के साथ खोले जाएं, इस पर जल्द फैसला लिया जा सकता है। गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 में जिम खोलने की अनुमति दे दी है इसके बाद अब जिला प्रशासन यहां की परिस्थितियों को देखते हुए फैसला लेगा।
इधर, रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू पहले की तरह यथावत रहेेगा। कंटेनमेंट एरिया में दुकानें बंद रहेंगी। इन्हें नहीं खोला जाएगा।
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जिम, टॉकीज आदि बंद हैं। केंद्र सरकार ने जिम खोलने की अनुमति दे दी है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को इस संबंध में समीक्षा की जाएगी। उसमें तय किया जाएगा कि क्या खोला जा सकता है और उस पर किस तरह की शर्तें लागू रहेंगी।
बाजार 8 बजे तक बंद करना होगा
अधिकारियों ने बताया कि बाजार और दुकानें रात 8 बजे तक बंद होंगे, ताकि देर तक लोग बाहर न निकलें। इसी के साथ सभी प्रतिष्ठान संचालकों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि उनके यहां भीड़ न हो। इसके लिए उन्हें दुकान के बाहर गोले बनाने होंगे ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें। सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था पूर्व की भांति ही रखना होगी।
निजी कार्यालय में कोई कर्मचारी पॉजिटिव निकलता है तो उस ऑफिस को तीन से पांच दिन तक सील किया जाएगा। प्रोटोकॉल के तहत ऑफिस को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद इसे स्थिति के मुताबिक तीन से सात दिन तक बंद किया जाएगा ताकि संक्रमण पूरी तरह समाप्त हो जाए।
सब्जी मंडियों और थोक बाजार पर नजर
अधिकारियों के मुताबिक सब्जी मंडियों और पुराने शहर के थोक बाजारों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि सबसे ज्यादा भीड़ यहीं होती है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों की मॉनीटरिंग करेंगे। गाइडलाइन का पालन न करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर अविनाश लवानिया कहा कि मंगलवार को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा। रात का कर्फ्यू अभी जारी रहेगा। जिम और योगा क्लास खोलने को लेकर अभी निर्णय लिया जाएगा। लॉकडाउन खुलने पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और अपनी जिम्मेदारी समझें। कंटेनमेंट एरिया की दुकानों को नहीं खोला जाएगा।
0