Government allowed Ramdhun, Sundarkand and lamp lighting to government temples | सरकार ने शासकीय मंदिरों को दी रामधुन, सुंदरकांड और दीप प्रज्ज्वलन की अनुमति

Government allowed Ramdhun, Sundarkand and lamp lighting to government temples | सरकार ने शासकीय मंदिरों को दी रामधुन, सुंदरकांड और दीप प्रज्ज्वलन की अनुमति


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Government Allowed Ramdhun, Sundarkand And Lamp Lighting To Government Temples

भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू हो गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र सीता जी की कुलदेवी छोटी देवकाली की पूजा करते हुए।

  • अध्यात्म विभाग की उपसचिव किरण मिश्रा ने आदेश दिया
  • कहा- मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का पालन होना जरूरी है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों से 4 अगस्त को रामोत्सव मनाने की अपील के बाद अध्यात्म विभाग ने प्रदेश के शासकीय मंदिरों में लाउडस्पीकर पर रामधुन, सुंदरकांड और दीप प्रज्ज्वलन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अध्यात्म विभाग की उपसचिव किरण मिश्रा ने आदेश में कहा है कि इस दौरान मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का पालन होना जरूरी है। कार्यक्रम के लिए अलग से कोई धनराशि नहीं दी जाएगी।

अध्यात्म विभाग की और से जारी आदेश।

0



Source link