- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Police Case Filed Against 127 People Who Cheated More Than One Crore On OLX As Army Or Paramilitary
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अभी बदमाशों का कुछ अता-पता नहीं है। ओएलएक्स पर दी गई जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई है।- प्रतीकात्मक फोटो
- छह महीने पहले 40 लोगों ने की थी शिकायत
- क्राइम ब्रांच ने अब जाकर की कार्रवाई
ओएलएक्स पर आर्मी या अर्धसैनिक वाला बनकर एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने वाले 127 लोगों पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ छह महीने पहले 40 लोगों ने शिकायत की थी। हालांकि अभी बदमाशों का कुछ अता-पता नहीं है। ओएलएक्स पर दी गई जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई है।
क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर ठगी करने वाले बदमाशों का एक नेटवर्क है। ये लोग अर्धसैनिक या आर्मी के अधिकारी व कर्मचारी बनकर लोगों से ठगी करते हैं। ऐसे कई मामलों में हुसैन जलगांववाला, प्रतीक सक्सेना, शुभम चौधरी, गणेश मोरे, अभिषेक देलवार, मनोज कुमार, पिंटू यादव, धर्मेंद्र नायक, प्रिंस जॉर्ज, महेश पटेल, अमरचंद बिरला, रवींद्र ठाकुर, पवन यादव, सचिन गंगवार निधि राजपूत, रोशन चौहान, सिद्धेश पालीवाल, देवेंद्र चावड़ा, रामदयाल बिरला, साहिल चौधरी, रवि सोलंकी, पूनम सिंदेल, आशीष डोसी, नारायण चंदेल, मोहन ठाकुर, अर्पित वाके, अनिल कदम, अनिल सूर्यवंशी, प्रचेत झींगे, संजीव सोनी, विवेक लाभांते, शिवनाथ मेश्राम, राकेश किंजकार, दीपक प्रजापति, साजिद खान, श्रीकांत सोनी, लक्ष्मी नारायण लोधी, अल्पेश खान, तरुण पुरी और ओमप्रकाश सोलंकी ने शिकायतें की थीं।
इनसे आरोपियों ने आर्मी और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवान, सूबेदार, अधिकारी व प्लाटून कमांडर बनकर संपर्क किया था और टीवी, फ्रिज, आईफोन, स्कूटी, बुलेट, मारुती ईको कार, अल्टो 800, अपाचे बाइक, डीलक्स बाइक, बोलेरो, ओमनी वैन, यामाहा, कैमरा आदि सस्ते दाम में बेचने के बहाने ठगी की थी। आरोपी फर्जी आइडेंटिटी व कैंटीन के कार्ड दिखाकर विश्वास में लेते हैं। एडवांस राशि पेटीएम, गूगल पे व अन्य ई वॉलेट के जरिए लेते हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर भी अलग-अलग चार्ज वसूलते हैं।
0