इंदौर16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मास्क नहीं पहनने वाले को समझाइश देने के लिए नगर निगम द्वारा राजबाड़ा पर अभियान चलाया गया। मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को फूल देकर मास्क बांधे गए।
- प्रशासन ने फिर बढ़ाई सैंपलिंग, अब दो हजार से ज्यादा सैंपलों की हो रही है जांच
- इस बीमारी से 317 लोगों की हो चुकी है मौत, 2094 मरीजों का हो रहा उपचार
शहर में कोरोनावायरस का कहर जारी है। रविवार देर रात आई रिपोर्ट में 91 नए मरीज मिले, जबकि 2 की मौत हो गई। नए मरीज सामने आने से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7646 हो गई है। सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार वर्तमान में 2094 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।
अधिक हो रही है सैंपलिंग
प्रशासन ने एक बार फिर सैंपलिंग अधिक लेना शुरू कर दिया है। इससे पहले 20 से 27 जुलाई तक सैंपलिंग एक हजार से 1200 ही हो रही थी। इसका कारण सैंपलिंग की टीमों का सर्वे व अन्य कामों में व्यस्त होना बताया गया था। अब 1 अगस्त को 2220 की तो 31 जुलाई को 2624 लोगों की और 30 जुलाई को 1842 लोगों की सैंपलिंग की गई। वहीं टेस्टिंग भी डेढ़ हजार से अधिक लोगों की हो रही है।
70 से ज्यादा आयु के चार बुजुर्गों सहित 35 मरीज डिस्चार्ज
रविवार को अरबिंदो अस्पताल से 70 साल से ज्यादा आयु के चार बुजुर्गों सहित 35 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इनमें टीकमगढ़, उज्जैन के दो-दो और धार, बड़वानी, खरगोन जिले का एक-एक मरीज शामिल है। शेष 27 इंदौर के हैं। सभी कोरोना मरीजों ने अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही सुविधा और इलाज को बेहतर बताया। इसी वजह से हर आयु के लोग कोरोना को परास्त कर रहे हैं। स्वस्थ होकर घर जा रहे मरीजों ने डाक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ को धन्यवाद दिया। डिस्चार्ज होने वालों में सबसे कम सात वर्ष की आध्या जैन और सबसे ज्यादा आयु के 79 वर्षीय पारसराम सावलानी हैं।
जिले के 1066 इलाकों या मोहल्लों तक फैल चुका है कोरोना
कोरोना अब जिले के 1066 इलाकों या मोहल्लों तक फैल चुका है। इसमें खजराना और मालवा मिल ऐसे हैं, जहां मरीजों की संख्या 200 पार हो गई है। पांच क्षेत्र ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा संक्रमित हैं। 16 मोहल्लों में 50 से 100 के बीच मरीज हैं। पांच से कम मरीज वाले सर्वाधिक 722 एरिया हैं। उपचुनाव वाले सांवेर का केशरीपुरा भी हॉट स्पाट में शामिल है, यहां पर 39 मरीज मिल चुके हैं। इस क्षेत्र के दोनों दलों के प्रमुख नेता मंत्री तुलसी सिलावट और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू पॉजिटिव आ चुके हैं।
जूना रिसाला और छावनी में 50 से 100 मरीज तक हैं
जूना रिसाला, छावनी, चंदननगर स्कीम 71, साउथ व नार्थ तोडा, नंदानगर, सुदामानगर, राजमोहल्ला, आजाद नगर, एयरपोर्ट रोड, विजयनगर, उषा फाटक, गोमा की फेल, पाटनीपुरा, डीआरपी लाइन और भागीरथपुरा में मरीजों की संख्या 50 से 100 के बीच है।
30 से 50 मरीज वाले ये क्षेत्र हैं छोटी ग्वालटोली, स्कीम 78, जबरन कॉलोनी, मोती तबेला, बड़ी ग्वालटोली, अहिल्या पल्टन, समाजवादी इंदिरा नगर, केशरीपुरा सांवेर, विनोबानगर, भोई मोहल्ला, सेंट्रल जेल, टाटपट्टी बाखल, शंकरगंज, तिलक नगर, द्वारकापुरी, कमाठीपुरा, कुम्हाखाड़ी, देपालपुर का वार्ड तीन, कड़ावघाट, नंदनवन कॉलोनी, उदापुरा आदि।
0