- Hindi News
- Local
- Mp
- Oil filled Truck Overturns In Narsinghpur; Death Of Mother father And Two Children In Same Family, CM Shivraj Expressed Grief
नरसिंहपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नरसिंहपुर जिले के सालीचौका में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
- जिले के सालीचौका गाडरवाड़ा के पास सोमवार सुबह हादसा हुआ
- देवास के सोनकच्छ का रहने वाला था परिवार, ट्रक में गद्दे बिछाकर ऊपर सो रहा था
नरसिंहपुर में सोमवार सुबह हाइवे पर तेल से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इनमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। ट्रक में तेल की गैलन रखी थीं। घटना के वक्त ट्रक में सवार यह परिवार सो रहा था। हादसे के बाद सभी सदस्य नीचे दब गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।
सीएम शिवराज का ट्वीट-
नरसिंहपुर के गाडरवारा के पास ग्राम नादनेर के निकट हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु होने का अत्यंत दुःखद समाचार मिला।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें और उनके परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 3, 2020
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना साली चौका गाडरवारा के बीच नादनेर गांव के पास हुई। यहां हाइवे पर तेल से भरा ट्रक पलट गया। हादसे का शिकार परिवार ट्रक में सवार था। मरने वालों की पहचान वीरेंद्र माहेश्वरी, उनकी पत्नी पूजा और 2 बच्चों के रूप में की गई। ये चारों ट्रक में ऊपर गद्दे बिछाकर सो रहे थे। सभी देवास के सोनकच्छ निवासी थे और यहां से ट्रक के जरिए जबलपुर में जा रहे थे।

हादसे का शिकार ट्रक तेल के गैलन से भरा था। तेल भी सड़क पर बिखर गया।
–
0