Shivraj celebrated Rakshabandhan in hospital | मुख्यमंत्री को मंत्री भदौरिया की पत्नी और नर्स ने तिलक किया, राखी बांधी; बहनों से अपील- भाइयों से वचन लें कि वह मास्क पहनेंगे, दूरी मेंटेन करेंगे

Shivraj celebrated Rakshabandhan in hospital | मुख्यमंत्री को मंत्री भदौरिया की पत्नी और नर्स ने तिलक किया, राखी बांधी; बहनों से अपील- भाइयों से वचन लें कि वह मास्क पहनेंगे, दूरी मेंटेन करेंगे


भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में रक्षाबंधन त्योहार मनाया। उन्हें मंत्री अरविंद भदौरिया की पत्नी ने रक्षा सूत्र बांधा और दीर्घायु की कामना की।

  • मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना के चलते बहनों से दूर होने पर दुख जताया
  • सीएम की आरटीपीसीआर की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हैं और चिरायु अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सोमवार को सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने सपरिवार अस्पताल में सीएम से भेंट की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। इस दौरान भदौरिया की पत्नी अर्चना सिंह ने चौहान की कलाई पर राखी बांधी और श्रीफल भेंट किया। सीएम चौहान की तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, ऐसे में उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़ेगा। वे कोरोना संक्रमित होने के कारण चिरायु अस्पताल में 25 जुलाई से भर्ती हैं।

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना पॉजिटिव आए थे, वह भी अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को वे सीएम से परिवार समेत मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

इधर, सीएम ने ट्विटर के जरिए रक्षाबंधन पर बहनों से दूर होने पर दुख जताया। मुख्यमंत्री ने लिखा है- ‘स्नेह पर्व रक्षाबंधन की आपको आत्मीय बधाई। बहनों के मान, सम्मान, गौरव की रक्षा के अपने वचन को हर भाई पूरा करें। कोरोनाकाल में घर पर रहकर त्योहार मनाएं, ताकि हर भाई-बहन स्वस्थ और दीर्घायु रहें। आज रक्षाबंधन के पर्व पर पहली बार मैं अपनी बहनों से दूर हूं, लेकिन भावनात्मक रूप से, अपने हृदय से, अपनी बहनों के ही पास हूं। बहनों, मैं सदैव आपके कल्याण और समृद्धि के लिए कार्य करता रहूं, यही आशीर्वाद अपने भाई को दें।’

चिरायु अस्पताल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक नर्स ने राखी बांधी। जिस वार्ड में चौहान भर्ती हैं, वहां नर्स सरोज तैनात हैं।

भाइयों से वचन लें बहनें कि वह मास्क लगाएं

सीएम चौहान ने अपील की- ‘जो बहनें, अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध रही हैं, वे वचन लें कि मास्क लगाएंगे, 6 फीट की रक्षा दूरी बनाएंगे और कोरोना से बचाव में पूरी सजगता रखेंगे। जो बहनें, भाइयों को प्रत्यक्ष में नहीं मिल पा रही हैं, वे फोन पर यही वचन लें कि कोरोना से बचाव में हर भाई पूरी सावधानी और सतर्कता रखें।’

0





Source link