17509 new cases in the state in 28 days, the infection rate also increased by 2%, from April to June the infection rate was from 4.4 to 6.4%, by July 31 it was 8.8% | 28 दिन में प्रदेश में 17509 नए केस, संक्रमण दर भी 2% बढ़ी, अप्रैल से जून तक संक्रमण दर 4.4 से 6.4% तक थी, 31 जुलाई तक 8.8% हो गई

17509 new cases in the state in 28 days, the infection rate also increased by 2%, from April to June the infection rate was from 4.4 to 6.4%, by July 31 it was 8.8% | 28 दिन में प्रदेश में 17509 नए केस, संक्रमण दर भी 2% बढ़ी, अप्रैल से जून तक संक्रमण दर 4.4 से 6.4% तक थी, 31 जुलाई तक 8.8% हो गई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 17509 New Cases In The State In 28 Days, The Infection Rate Also Increased By 2%, From April To June The Infection Rate Was From 4.4 To 6.4%, By July 31 It Was 8.8%

भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • देश में अप्रैल में संक्रमण दर 10.9% थी,
  • 31 जुलाई को 4.1% पर आ गई
  • प्रदेश में संक्रमण 4.4% से बढ़कर 8.8% तक पहुंच गई

प्रदेश में अप्रैल से जून तक कोरोना के नए केस की रफ्तार धीमी थी, लेकिन जुलाई शुरू होते ही इसमें एकाएक गति आ गई। 1 जून से अनलॉक-1 लागू था, जबकि एक जुलाई से अनलॉक-2, लेकिन जुलाई में जून की तुलना में करीब 14 हजार केस ज्यादा रहे। देश में अप्रैल में संक्रमण दर 10.9% थी, जो 31 जुलाई को 4.1% पर आ गई, लेकिन प्रदेश में यह 4.4% से बढ़कर 8.8% तक पहुंच गई।

स्रोत : स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 अगस्त को जारी ‘कोविड-19 सो फाॅर एंड वे फॉरवर्ड’ रिपोर्ट के मुताबिक। आंकड़े 31 जुलाई तक के।

  • जुलाई के अनलॉक-2 में बीते चार महीनों की तुलना में सबसे ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हुए। इन 31 दिनों में 11271 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जून में यह आंकड़ा 5706 था।
  • देश में जुलाई में मृत्यु दर 2.18% रही, जबकि मप्र में यह 1.3% रही। हालांकि बढ़ते हुए नए केस में मृत्यु दर का प्रतिशत 2.2% रहा यानी जुलाई में नए केसों में मौतें ज्यादा हुईं।

0



Source link