6020 active cases in Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur, Barwani, 65% infected in only 5 districts | भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, बड़वानी में ही 6020 एक्टिव केस, सिर्फ 5 जिलों में 65% संक्रमित

6020 active cases in Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur, Barwani, 65% infected in only 5 districts | भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, बड़वानी में ही 6020 एक्टिव केस, सिर्फ 5 जिलों में 65% संक्रमित


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • 6020 Active Cases In Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur, Barwani, 65% Infected In Only 5 Districts

भोपाल5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बोर्ड ऑफिस चौराहे पर रात में किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दिया गया पुलिस का पहरा हुआ सख्त। फोटो अनिल दिक्षित

  • इन 5 में से प्रत्येक जिले में औसतन 1204 केस, बाकी जिलाें में औसत 69
  • इन सभी जगह पर अभी कुल 6020, जबकि बाकी 47 जिलाें में 3266 एक्टिव केस हैं

राहुल शर्मा, प्रदेश में साेमवार काे 750 नए संक्रमित मिले, जबकि 14 मरीजाें की माैत हाे गई। माैताें का आंकड़ा बढ़कर 900 हाे गया है। सरकार की काेराेना समीक्षा में सामने आया कि प्रदेश के कुल 34285 संक्रमिताें में से 64.83 प्रतिशत सिर्फ पांच जिलाें भाेपाल, इंदाैर, ग्वालियर, जबलपुर और बड़वानी में हैं और यहां तेजी से मामले बढ़ते जा रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि इन पांच जिलाें में अभी कुल 6020, जबकि बाकी 47 जिलाें में 3266 एक्टिव केस हैं। यानी पांच जिलाें में से प्रत्येक में औसतन 1204 एक्टिव केस हैं, जबकि बाकी 47 में सिर्फ 69 केस। विशेषज्ञों का मानना है कि इन जिलों में ज्यादा आवाजाही और व्यवसायिक गतिविधियों की अधिकता इसका एक बड़ा कारण है। स्वास्थ्य विभाग में प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई का कहना है कि जिन जिलाें में मामले बढ़ रहे हैं उन पर नजर रखी जा रही है। बिस्तर और क्वारेंटाइन सेंटर भी जरूरत के मुताबिक बढ़ाए गए हैं। जहां ज्यादा संक्रमण हो रहा है उसे नियंत्रित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
आबादी की बसाहट संक्रमण बढ़ने का बड़ा कारण
आबादी के लिहाज से भोपाल-इंदौर और ग्वालियर बड़े जिले हैं। यहां इंडस्ट्रियल एरिया भी है। इसके अलावा बड़वानी महाराष्ट्र बार्डर का जिला है। इस वजह से संक्रमण की अधिकता इन जिलों में अधिक है। अन्य जिलों में शुरुआत से इतनी आवाजाही नहीं रही इस वजह से इतने मामले सामने नहीं आ रहे। आबादी की बसाहट भी संक्रमण बढ़ने का कारण है। -डाॅ. रवि दोशी, इंदौर

महाराष्ट्र का मप्र में असर
इस समय बड़वानी में भी 372 एक्टिव केस हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसकी मुख्य वजह इसका महाराष्ट्र बार्डर से लगा होना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जैसे जिलों में व्यावसायिक गतिविधियां अधिक होने के कारण आवाजाही ज्यादा रहती है। ट्रेनों की सीधी कनेक्टिविटी है। इस वजह से संक्रमण भी तेजी बढ़ा है।

कहां-कितने एक्टिव केस

  • भोपाल – 2380
  • इंदौर – 2094
  • ग्वालियर – 662
  • जबलपुर – 512
  • बड़वानी – 372

(आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के अनुसार)

कांग्रेस एडवाइजरी जारी करेगी
बढ़ते संक्रमण काे देखते हुए कांग्रेस जल्द ही उपचुनाव वाली 27 विधानसभा सीटाें पर अपने नेताओं के लिए एडवाइजरी जारी करेगी। इसमें चुनाव आयाेग द्वारा जारी निर्देशाें का सख्ती से पालन करने की बात रहेगी। नेताओं से ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल मीटिंग करने और बड़ी सभाओं से परहेज करने को कहा जाएगा।

ग्वालियर में 203 केस- भोपाल में प्रॉपर्टी ब्रोकर समेत 6 ने दम तोड़ा, दो दिन में 14 की जान गई

राजधानी में सोमवार को छह लोगों की मौत हो गई। वहीं 124 नए संक्रमित सामने आए। मृतकों में बैरागढ़ निवासी एक प्रोपर्टी ब्रोकर समेत शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाली तीन महिलाएं भी शामिल हैं। रविवार काे भी सबसे ज्यादा 8 लाेगाें की जान गई थी। वहीं ग्वालियर में कोरोना के 203 नए केस मिलने से फिर हड़कंप मच गया। वहां यह एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

0



Source link