Australia and West Indies postpone T20 series scheduled in October 2020 | ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी-20 सीरीज रद्द, जानिए क्या है वजह

Australia and West Indies postpone T20 series scheduled in October 2020 | ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी-20 सीरीज रद्द, जानिए क्या है वजह


मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर के पहले हफ्ते में प्रस्तावित 3 मैचों की टी-20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी. इस टी-20 सीरीज के मैच टाउंसविले, केर्न्‍स और गोल्ड कोस्ट में 4, 6 और 9 अक्टूबर को खेले जाने थे.

सीए ने अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी कर बताया है, ‘क्रिकेट वेस्टंडीज के साथ मिलकर हमने अक्टूबर में क्वींसलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज को रद्द करने का फैसला किया है.’

उन्होंने कहा, ‘इसे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के मद्देनजर आयोजित किया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी-20 वर्ल्ड कप को अब 2021 या 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.’

ऑस्ट्रेलिया का अगला अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम इंग्लैंड के साथ सीमित ओवरों की सीरीज है जिसमें तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज है जिसकी शुरुआत 4 सितंबर से होनी है. वेस्टइंडीज ने हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जहां उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link