Brother commits suicide after tying rakhi to sister in Indore | रात में बहन से बंधवाई राखी, सुबह जब बहन सो कर उठी तो फंदे पर लटका मिला भाई

Brother commits suicide after tying rakhi to sister in Indore | रात में बहन से बंधवाई राखी, सुबह जब बहन सो कर उठी तो फंदे पर लटका मिला भाई


इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

लालसिंह ने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सकता है। मामले में मर्ग कायम कर तेजाजी नगर पुलिस जांच कर रही है।- प्रतीकात्मक फोटो

  • तेजाजी नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है

तेजाजी नगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे कोई ठोस कारण पता नहीं चला है। लेकिन बताते हैं कि रक्षाबंधन के दिन सोमवार को रात में मृतक ने बहन से राखी बनवाई थी। मंगलवार सुबह जब बहन सो कर उठी तो घर में ही बल्ली से फांसी लगाकर फंदे पर लटका भाई का शव मिला।

तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक मृतक 48 वर्षीय लाल सिंह पिता धन्नालाल है यह तेजाजी नगर इलाके में ही रहता है। सोमवार को धन्नालाल की बहन उसके यहां पर राखी का त्यौहार मनाने आई थी। तब तक वह ठीक था। रात में बहन ने उसे राखी बांधी फिर वह खाना खाने के बाद वह सो गया। मंगलवार तड़के बहन जागी तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। लालसिंह ने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सकता है। मामले में मर्ग कायम कर तेजाजी नगर पुलिस जांच कर रही है।

0



Source link