IPL Coronavirus rules: Players, support staff to be tested every 5th day | IPL 2020 के नियमों का खुलासा, हर 5वें दिन क्रिकेटर्स का होगा कोरोना वायरस टेस्ट

IPL Coronavirus rules: Players, support staff to be tested every 5th day | IPL 2020 के नियमों का खुलासा, हर 5वें दिन क्रिकेटर्स का होगा कोरोना वायरस टेस्ट


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को यूएई में अभ्यास शुरू करने से पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच में 5 बार नेगेटिव आना होगा और टूर्नामेंट शुरू होने के बाद उन्हें हर 5वें दिन कोरोना वायरस जांच करानी होगी. 

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2019 में न खेल पाने पर युवराज सिंह ने किया खुलासा, धोनी को लेकर कही ये बात

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भारत में अपनी संबंधित टीमों से जुड़ने के एक सप्ताह पहले 24 घंटे के अंतराल में 2 बार कोविड-19 आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा. इसके बाद खिलाड़ी (भारत में ही) 14 दिन तक क्वारंटीन पर रहेंगे.

जांच में किसी व्यक्ति का नतीजा अगर पॉजिटिव आता है तो वह 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहेगा। 19 सितंबर से शुरू होने वाली आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने के लिए उसके क्वारंटीन अवधि खत्म होने के बाद 24 घंटे के अंतराल में 2 बार कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आना होगा.

अधिकारी ने बताया, ‘यूएई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों को एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहने के दौरान तीन बार कोविड-19 जांच करानी होगी. तीनों बार निगेटिव आने के बाद वह जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश कर के अभ्यास शुरु कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘इस मामले में टीमों से प्रतिक्रिया मिलने के आधार पर इस प्रोटोकॉल में मामूली बदलाव किए जा सकते हैं लेकिन खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.’

यूएई में पहले सप्ताह के प्रवास के दौरान टीमों के खिलाडियों और अधिकारियों को होटल में एक दूसरे से मिलने की अनुमति नहीं होगी. जांच में 3 बार निगेटिव आने के बाद ही उन्हें टूर्नामेंट के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जाकर अभ्यास करने की इजाजत होगी.

विदेशी खिलाड़ियों के सीधे यूएई पहुंचने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘सभी विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को भी यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी. वे तभी उड़ान भर सकते है जब उनका नतीजा नेगेटिव होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें 14 दिन क्वारंटीन में रहना होगा और 2 बार कोरोना वायरस की जांच में निगेटिव आना होगा.

यूएई में खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों की क्वारंटीन के दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन जांच की जाएगी. इसमें नेगेटिव रहने के बाद 53 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में हर 5वें दिन उनकी जांच होगी. बीसीसीआई परीक्षण प्रोटोकॉल के अलाव टीमों खुद से यूएई सरकार द्वारा लागू नियमों के तहत अतिरिक्त परीक्षण करवा सकती है.

टीमों से कहा गया है कि वे 20 अगस्त से पहले उड़ान ना भरे जिससे उन्हें जरूरत पड़ने पर आवश्यक परीक्षण प्रोटोकॉल और क्वारंटीन अभ्यास को अंजाम देने में परेशानी ना हो।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के परिवार और सहयोगियों को साथ रखने का फैसला टीमों पर छोड़ दिया है । इसके लिए उन्हें भी सख्त जैव-सुरक्षित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। परिवार को जैव-सुरक्षित माहौल से बाहर किसी से मिलने की अनुमति नहीं होगी। दूसरे खिलाड़ियों के परिवारों से मुलाकात के दौरान उन्हें समाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा। उन्हें हमेशा मास्क लगाये रखना होगा.

अधिकारी ने बताया, ‘परिवारों को खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र के अलावा मैच या अभ्यास के दौरान मैदान में आने की अनुमति नहीं होगी. जो कोई भी जैव-सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करेगा, उसे 7 दिनों के लिए खुद को क्वारंटीन में रखना होगा. जैव-सुरक्षित महौल में वापस आने के लिए उन्हें छठे और 7वें दिन कोविड-19 की जांच में नेगेटिव आना होगा.
(इनपुट-भाषा)

LIVE TV





Source link