बनखेड़ी8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विभाग की लापरवाही के कारण पिपरिया-गाडरवाड़ा स्टेट हाइवे 22 जगह-जगह से खस्ताहाल हो रहा है। इसके कारण राहगीरों का चलना दूभर बन गया है। राहगीरों को गड्ढे दिखाई दे, इसलिए समाजसेवियों ने सड़क के गड्ढे में सांकेतिक निशान लगाना प्रारंभ कर दिया है। सबसे अधिक समस्या रेलवे फाटक के दोनों तरफ है। नगर क्षेत्र तरफ से सड़क जर्जर हो गई है। वाहनों के आवागमन से दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।
सबसे बड़ी परेशानी रेलवे फाटक खुलने के बाद आती है। जब दोनों तरफ एकत्रित वाहन चालक जल्दबाजी करते है। ऐसे में लोडिंग वाहनों के पलटने की स्थिति निर्मित हो जाती है। यहां गड्ढे होने का सबसे बड़ा कारण पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होना है। यह समस्या हर साल बारिश के दिनों में निर्मित होती है। लेकिन संबंधित विभाग अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि बीते दिनों कुछ समाजसेवियों ने मिलकर गड्ढों में को भरने की कोशिश की। लेकिन प्रयास सफल नहीं हो सका। इसके अलावा भी सड़क पर कई स्थानों पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है।
0