The absconding accused of murder from the Corona ward of Hamidia was brought from Begumganj jail for treatment. | हमीदिया के कोरोना वार्ड से हत्या का आरोपी फरार, बेगमगंज जेल से इलाज के लिए लाया गया था

The absconding accused of murder from the Corona ward of Hamidia was brought from Begumganj jail for treatment. | हमीदिया के कोरोना वार्ड से हत्या का आरोपी फरार, बेगमगंज जेल से इलाज के लिए लाया गया था


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Absconding Accused Of Murder From The Corona Ward Of Hamidia Was Brought From Begumganj Jail For Treatment.

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी

  • कोहेफिजा पुलिस ने अभिरक्षा से फरार होने का मामला दर्ज किया गया है

हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती हत्या का आरोपी रविवार रात हथकड़ी से हाथ निकालकर फरार हो गया। कोरोना पाॅजिटिव आने पर उसे रायसेन की बेगमगंज जेल से शनिवार को हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था। वह रायसेन पुलिस की अभिरक्षा में भर्ती हुआ था, जबकि अन्य व्यवस्थाओं के लिए बेगमगंज जेल के दो प्रहरियों की ड्यूटी लगाई गई थी। कोहेफिजा पुलिस ने अभिरक्षा से फरार होने का मामला दर्ज किया गया है।

कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक ग्राम खेजड़ा महलपुर, थाना देव नगर (रायसेन) निवासी 20 वर्षीय बाबू सिंह लोधी को देव नगर पुलिस ने हत्या के एक मामले में 20 जुलाई को गिरफ्तार कर बेगमगंज जेल भेजा था। बाबू सिंह ने 17 और 18 जुलाई की दरम्यानी रात गांव के ही एक किसान 55 वर्षीय दशरथ सिंह लोधी की पुरानी रंजिश के चलते खेत में कुल्हाड़ी से हमलाकर हत्या कर दी थी। बाबू सिंह का 29 जुलाई को बेगमगंज जेल में कोरोना का सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट पोजिटिव आने पर उसे रायसेन पुलिस ने एक अगस्त को हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया था।

तीन सिपाही और दो जेल प्रभारी थे निगरानी के लिए
रायसेन जिले के तीन सिपाही गार्ड के रूप में तैनात किए गए थे। जबकि दो जेल प्रहरी अन्य व्यवस्थाओं के लिए जेल प्रबंधन ने तैनात किए थे। बताया गया है कि पुलिस के गार्ड कोरोना वार्ड के बाहर ड्यूटी पर थे। वे बिना पीपीई किट के ड्यूटी कर रहे थे। रात करीब 9.30 बजे बाबू सिंह हथकड़ी हाथ से निकालकर वार्ड से फरार हो गया। जब गार्ड को आरोपी के फरार होने की भनक लगी तो उसकी तलाश की गई। जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने कोहेफिजा थाने में सूचना दी। पुलिस ने बाबू सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

0



Source link