जबलपुर21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कई वार्डों में नहीं हो पाई सफाई, कचरा गाड़ी भी नहीं पहुंची
नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की छुट्टियाँ त्योहारों के कारण बंद थीं, इसके बाद भी रक्षाबंधन के दिन लगभग 25 फीसदी सफाई कर्मचारियों ने गोल मार दिया, जिसके कारण शहर के कई क्षेत्रों में त्योहार के दिन भी ठीक से झाड़ू तक नहीं लग पाई। न तो कचरा गाड़ियाँ ही समय पर पहुँचीं और न ही कोरोना के संवेदनशील क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन ही हो पाया। इन कर्मचारियों पर हो सकता है कि निगम कोई कार्रवाई करे लेकिन अभी इसका कोई निर्णय नहीं हो पाया है। शनिवार को ईद का त्योहार मनाया गया था और उसके बाद रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया था, इसलिए कर्मचारियों को अवकाश नहीं मिला और उन्होंने इसका फायदा सोमवार को रक्षाबंधन के दिन उठा लिया। अब ऐसे में रक्षाबंधन पर्व पर सफाई कार्य प्रभावित हो गया। विजय नगर, गोरखपुर, गढ़ा, अधारताल, गोकलपुर, रांझी यहाँ तक कि सिविल लाइन के कई क्षेत्रों में भी ठीक से सफाई कार्य नहीं हो पाया। इन क्षेत्रों में कचरा गाड़ियाँ भी नहीं पहुँचीं जिसके कारण लोगों ने या तो घरों के आसपास कचरा फेंक दिया या फिर डस्टबिन भरे ही रह गए।
कीटनाशकों का छिड़काव भी नहीं
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को लेकर निगम ने अभियान छेड़ा हुआ है और रोजाना कीटनाशकों का छिड़काव कराया जा रहा है लेकिन अभियान में लगे अनेक कर्मचारियों ने भी बिना आवेदन दिए ही अवकाश ले लिया, जिससे यह कार्य भी प्रभावित रहा। ऐसा ही उन क्षेत्रों के साथ भी हुआ जहाँ सेनिटाइजेशन का कार्य नियमित तौर पर कराया जा रहा है।
सफाई कार्य से जुड़े 20 से 25 फीसदी कर्मचारी सोमवार को अवकाश पर रहे। ऐसे समय में अवकाश पर प्रतिबंध होता है लेकिन इसके बाद भी ऐसा किया गया। इस मामले में उच्चाधिकारियों से सलाह ली जाएगी और संभव हुआ तो गायब रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। जिन क्षेत्रों में सफाई नहीं हो पाई वहाँ मंगलवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा।
-भूपेंन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम
0