Treatment will also be available in hotels, tie-up between private hospitals and hotels soon | होटल में भी मिलेगा इलाज निजी अस्पतालों एवं होटलों के बीच जल्द होगा टाई-अप

Treatment will also be available in hotels, tie-up between private hospitals and hotels soon | होटल में भी मिलेगा इलाज निजी अस्पतालों एवं होटलों के बीच जल्द होगा टाई-अप


जबलपुर12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • निजी अस्पतालों और होटलों के बीच आपसी समन्वय बनाकर इसे अपनाने जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिये हैं

देश के कुछ राज्यों और प्रदेश के एक-दो शहरों में कोरोना मरीजों के उपचार के मॉडल को मिल रही सफलता को देखते हुये जबलपुर में भी अब कोरोना के बिना लक्षणों अथवा माइल्ड लक्षणों वाले मरीज होटलों में रहकर अपना इलाज करा सकेंगे। निजी अस्पतालों और होटलों के बीच आपसी समन्वय बनाकर इसे अपनाने जिला प्रशासन ने प्रयास शुरू कर दिये हैं। इस सिलसिले में सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में होटल संचालकों से आपस में सहमति बनाकर निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों का उपचार शुरू करने कहा गया है। कलेक्टर भरत यादव ने बैठक में कहा कि होटलों में रहकर इलाज कराने के इच्छुक एसिम्प्टमेटिक एवं माइल्ड सिम्प्टर्म्स वाले कोरोना मरीजों को सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुये अब यह जरूरी भी हो गया है कि निजी अस्पतालों की सहायता से ऐसे मरीजों को होटलों में उपचार की सुविधा दी जाये जो खुद अपने खर्च पर ये चाहते हैं।

0



Source link