नई Mahindra Thar 15 अगस्त को होगी लॉन्च
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को महिंद्रा थार (Mahindra Thar) एसयूवी के नए वर्जन से पर्दा उठाएगी.
नई Thar का उद्देश्य अपने नए अवतार में मोटरिंग के मजे को फिर लाना है, जो कि आइकॉनिक डिजाइन और दमदार ड्राइविंग आनंद को प्रदान करता है. Mahindra Thar की एक्स शोरूम कीमत 9.7 लाख रुपए से 9.99 लाख रुपए है.
यह भी पढ़ें- Bajaj की एक और दमदार बाइक हुई लॉन्च, अपग्रेडेड वर्जन में दिया है 249cc इंजन
The wait is over. This Independence Day, witness the @Mahindra_Tharbeing born again in an all-new avatar! Save the date: 15th August 2020. Watch the teaser now! https://t.co/3rQNDbuJFW #AllNewThar #BornAgain pic.twitter.com/HinkvW3Cxb
— Mahindra Automotive (@Mahindra_Auto) August 5, 2020
इंजन
पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mahindra Thar में 2498cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3800 Rpm पर 105 Hp की पावर और 1800-2000 Rpm पर 247 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं गियरबॉक्स के मामले में इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.