15 अगस्त को नई Mahindra Thar से उठेगा पर्दा, टीजर जारी | auto – News in Hindi

15 अगस्त को नई Mahindra Thar से उठेगा पर्दा, टीजर जारी | auto – News in Hindi


नई Mahindra Thar 15 अगस्त को होगी लॉन्च

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को महिंद्रा थार (Mahindra Thar) एसयूवी के नए वर्जन से पर्दा उठाएगी.

नई दिल्ली. ऑटोमेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने बुधवार को बताया कि वह भारत की 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को महिंद्रा थार (Mahindra Thar) एसयूवी के नए वर्जन से पर्दा उठाएगी. कंपनी का कहना है कि थार के कोर वादे से ऑफ रोड कैपेबिलिटी और अपने आइकॉनिक डिजाइन से बिना समझौता किए नई थार टेक्नॉलजी, कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स के मामले में काफी एडवांस होगी. बयान में कहा गया है कि यह सिर्फ Thar को बहुत ज्यादा पसंद करने वालों को ही आकर्षित नहीं करेगी लेकिन यह उन सभी लोगों को भी पसंद आएगी जो हमेशा से एक कंटेंपरेरी SUV के साथ सभी फीचर्स और पावर वाले आइकॉनिक वाहन को खरीदना चाहते हैं.

नई Thar का उद्देश्य अपने नए अवतार में मोटरिंग के मजे को फिर लाना है, जो कि आइकॉनिक डिजाइन और दमदार ड्राइविंग आनंद को प्रदान करता है. Mahindra Thar की एक्स शोरूम कीमत 9.7 लाख रुपए से 9.99 लाख रुपए है.

यह भी पढ़ें- Bajaj की एक और दमदार बाइक हुई लॉन्च, अपग्रेडेड वर्जन में दिया है 249cc इंजन

इंजन
पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Mahindra Thar में 2498cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3800 Rpm पर 105 Hp की पावर और 1800-2000 Rpm पर 247 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं गियरबॉक्स के मामले में इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.





Source link