15 अगस्त को लॉन्च होगा Mahindra Thar का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल, जानें क्या होगा खास | auto – News in Hindi

15 अगस्त को लॉन्च होगा Mahindra Thar का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल, जानें क्या होगा खास | auto – News in Hindi


महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी बहुप्रतिक्षित SUV को 15 अगस्त को करेगी लॉन्च

Mahindra की नई जेनरेशन Thar का इंतजार अब कंपनी खत्म करने जा रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई थार को 15 अगस्त को भारत में लॉन्च करेगी.

नई दिल्ली. कई वाहन निर्माता कंपनियां लंबे इंतजार के बाद अपने नए मॉडलों को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हैं. ऐसे में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी Mahindra Thar के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लांच कर सकती है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि वह 15 अगस्त को अपनी SUV Thar के नए जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी. इसके लिए एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन किया जाएगा. नई SUV में कई बदलाव किए गए हैं.

नई Mahindra Thar को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में पेश कर सकती है. इसके डीजल वर्जन में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग कर सकती है, जो कि 140bhp की पावर जेनरेट करता है. वहीं इसके पेट्रोल वर्जन में भी 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया जा सकता है, जो कि 181bhp की पावर जेनरेट करता है.

इन दोनों इंजनों में कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और लो रेशियो गियरबॉक्स को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावां पहली बार इसमें ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट का इस्तेमाल किया जा रहा है. मौजूदा थार की कीमत 9.7 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है.

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki 2020 S-Cross पेट्रोल इंजन, ऑटो ट्रांसमिशन के साथ भारत में हुई लॉन्चटेस्टिंग के दौरान जिस एसयूवी को देखा गया था. कंपनी ने इसमें नए फ्रंट ग्रिल के साथ ही नए हेडलैंप और आगे और पीछे की तरफ नए बंपर का प्रयोग किया गया है. कंपनी नई Mahindra Thar के इंटीरियर में भी कुछ खास फीचर्स को शामिल कर सकती है. इसमें कंपनी ट्चस्क्रीनल इन्फोटेंमेंट सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है. इसके अलावां MID, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को भी इस एसयूवी में शामिल किया जा सकता है.





Source link