भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन जीतने वाली भोपाल की टीम। तस्वीर पिछले साल की है।
- एयरपोर्ट के लिए डेटाबेस पर आधारित एप्लिकेशन बनाना था, जो वहां के कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होगा
- बीएचयू में मिला था सेंटर, टीम के छह सदस्यों ने अपने घर से 1 से 3 अगस्त के बीच ऑनलाइन जुड़े थे
भोपाल के छह युवाओं की टीम ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का फाइनल राउंड जीत लिया है। सागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के इन विद्यार्थियों ने 1 से 3 अगस्त तक 36 घंटे लगातार ऑनलाइन अपने घरों से इस हैकथॉन में हिस्सा लिया। हैकथॉन का सेंटर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को बनाया गया था। छह विद्यार्थियों के इस भोपाली दल को एयरपोर्ट पर एक अप्लीकेशन बनाना था, जो डेटाबेस पर आधारित था। इसमें जियो रिफ्रेशिंग, डेटा प्रोसेसिंग, वेब स्क्रैपिंग का उपयोग करके सेटेलाइट मैप और एयरपोर्ट का डेटा दिखाएगी।
टीम लीडर प्रणव कुशवाहा ने बताया कि हम पिछले दो साल से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का हिस्सा हैं। हमें खुशी है कि इस साल हम विजेता घोषित हुए हैं। मैं अपनी पूरी टीम को इस सफलता के लिए धन्यवाद देता हूं। इस साल हमे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी सेंटर मिला था। हमने 36 घंटे में 1 से 3 अगस्त के बीच एयरपोर्ट के लिए डाटाबेस बनाना था और उस से एयरपोर्ट का मैप बनाना था, जो कि एयरपोर्ट में यात्रियों और कर्मचारियों को सहायक होगा।
टीम लीडर प्रणव कुशवाहा ने बताया कि हमने एक वेब एप्लीकेशन तैयार की है, सैटेलाइट मैप और एयरपोर्ट का डेटा दिखाती है। हमें विश्वास है कि हमारी ये पहल आत्मनिर्भर भारत मे एक छोटा का सहयोग होगी। प्रवण ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के लिए अपने प्रधानमंत्री मोदी जी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के बहुत आभारी हैं, जिन्होंने हमें ये मौका दिया। टीम के अन्य सदस्यों में मिताली पटले, ईशान बाधे, प्रशांत किशोर तिवारी, प्रतीक बागरे और मयंक साहू शामिल थे।
0