Coronavirus Death In Bhopal; Shahjahanabad Police Station ASI Ansar Ahmed Dies Of Covid-19 Today | भोपाल में शाहजहांनाबाद थाने के एएसआई अंसार अहमद की कोरोना से मौत, 25 साल से पुलिस विभाग की सेवा में थे

Coronavirus Death In Bhopal; Shahjahanabad Police Station ASI Ansar Ahmed Dies Of Covid-19 Today | भोपाल में शाहजहांनाबाद थाने के एएसआई अंसार अहमद की कोरोना से मौत, 25 साल से पुलिस विभाग की सेवा में थे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Coronavirus Death In Bhopal; Shahjahanabad Police Station ASI Ansar Ahmed Dies Of Covid 19 Today

भोपाल16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।

  • इसके पहले जुलाई में डीएसपी प्रेम प्रकाश गौतम की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी

राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने के एएसआई अंसार अहमद की बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। वह चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने पुलिस की 25 साल सेवा की। इसके पहले 18 जुलाई को डीएसपी प्रेम प्रकाश गौतम की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। वह अपराध अनुसंधान विभाग में कार्यरत थे।

डीजीपी विवेक जौहरी ने इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने इस पर अफसोस जताते हुए बताया कि अंसार अहमद का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वह शाहजहांनाबाद में एएसआई पद पर थे। उनकी पुलिस विभाग में 25 साल की उत्कृष्ट सेवा रही है।

डीजीपी का ट्वीट-

0





Source link