England Vs Pakistan 1st Test 1st Day Live | ENG Vs PAK Manchester First Test Live Cricket Score Updates | पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, इंग्लैंड के खिलाफ 10 साल से सीरीज नहीं हारा

England Vs Pakistan 1st Test 1st Day Live | ENG Vs PAK Manchester First Test Live Cricket Score Updates | पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, इंग्लैंड के खिलाफ 10 साल से सीरीज नहीं हारा


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England Vs Pakistan 1st Test 1st Day Live | ENG Vs PAK Manchester First Test Live Cricket Score Updates

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से पाकिस्तान के खिलाफ कोई सीरीज नहीं जीती है।

  • इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी
  • पाकिस्तान टीम इस मैच में दो लेग स्पिनर यासिर शाह और शादाब खान के साथ खेल रही है

कोरोनावायरस के बीच इंग्लैंड अपनी दूसरी और पाकिस्तान पहली टेस्ट सीरीज खेलने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू हो गया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड 10 साल से पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है, जबकि वह 6 साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारा। ऐसे में इंग्लिश टीम के पास रिकॉर्ड सुधारने का मौका है।

इससे पहले इंग्लैंड टीम ने जुलाई 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 3-1 से घरेलू टेस्ट सीरीज जीती थी। तब से अब तक 10 साल में दोनों के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गईं। इनमें 2012 और 2015 में पाकिस्तान ने दो सीरीज जीतीं, जो यूएई में हुई थी। जबकि इंग्लैंड में खेली गईं 2016 और 2018 में दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थीं। वेस्टइंडीज को हराने वाली टीम ही पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी

दोनों टीमें:

पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहिन अफरीदी और नसीम शाह।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज को हराने वाली टीम ही पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी
कोरोना महामारी के बीच 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी 8 जुलाई को इंग्लैंड से ही हुई थी। इसी महीने इंग्लिश टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। इसी विजेता टीम को इंग्लैंड बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में भी बरकरार रखा है। इस सीरीज की 4 पारियों में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 16 विकेट लेकर करियर के 500 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।

हेड टु हेड
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 83 में से 25 टेस्ट जीते हैं। 21 में उसे हार मिली, जबकि 37 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं, घर में इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को 53 में से 23 टेस्ट में हराया है। 12 मैच में इंग्लैंड को हार मिली, जबकि 18 टेस्ट ड्रॉ खेले गए।

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में 15 में से सिर्फ 3 सीरीज ही जीत सका
सीरीज की बात की जाए तो दोनों टीमें अब तक 25 बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 9 सीरीज जीती, 8 में उसे हार मिली। 8 सीरीज ड्रॉ खेली गईं। वहीं, इंग्लैंड ने घर में 15 में से 7 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। तीन में टीम को हार मिली, जबकि 5 सीरीज ड्रॉ रही हैं।

सीरीज में हार-जीत के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप पर असर
इंग्लैंड यदि क्लीन स्वीप करती है तो एक पायदान का फायदा होगा और 346 के साथ दूसरे नंबर पर ही रहेगी। वहीं, पाकिस्तान 3-0 से सीरीज जीतता है तो दो पायदान का फायदा होगा और 260 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचेगा। जबकि इंग्लैंड टीम 226 अंक के साथ चौथे नंबर पर खिसक जाएगी। भारत के 360 अंक के साथ टॉप पर बरकरार रहेगा।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
इंग्लैंड 12 7 4 1 226
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
पाकिस्तान 5 2 2 1 140
श्रीलंका 4 1 2 1 80
वेस्टइंडीज 3 1 2 0 40
द.अफ्रीका 7 1 6 0 24
बांग्लादेश 3 0 3 0 0

0



Source link