Indore Corona; Vande Bharat mission in Abu Dhabi/Coronavirus News Updates; Stranded Indians Arrive on August 9 In Madhya Pradesh Indore | आबुधाबी से 130 से ज्यादा यात्रियों को लेकर 9 अगस्त को इंदौर आएगा विमान

Indore Corona; Vande Bharat mission in Abu Dhabi/Coronavirus News Updates; Stranded Indians Arrive on August 9 In Madhya Pradesh Indore | आबुधाबी से 130 से ज्यादा यात्रियों को लेकर 9 अगस्त को इंदौर आएगा विमान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Corona; Vande Bharat Mission In Abu Dhabi Coronavirus News Updates; Stranded Indians Arrive On August 9 In Madhya Pradesh Indore

इंदौर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इससे पहले वंदे भारत मिशन के तहत 29 जुलाई की रात किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक से 145 यात्रियों को लेकर स्पेशल फ्लाइट इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर आई थी। इनमें 100 से ज्यादा यात्री इंदौर के थे।

  • नई गाइड लाइन के तहत यात्रियों को 7 दिन संस्थागत क्वारेंटाइन और 7 दिन होम क्वारेंटाइन किया जाएगा
  • जो यात्री यात्रा से चार दिन पहले तक की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट पेश कर देंगे उन्हें क्वारेंटाइन नहीं किया जाएगा

कोरोनावायरस के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को देश लाने का काम वंदे भारत मिशन के तहत किया जा रहा है। इसी मिशन के तहत 9 अगस्त को आबुधाबी से 130 यात्रियों को लेकर एक विशेष विमान रात 8 बजे इंदौर आएगा।

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार 23 मार्च 2020 से देश में सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन बंद है और विदेशों में फंसे भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत विशेष विमानों से ही भारत लाया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है जो 8 अगस्त से लागू हो रही है। अत: 9 अगस्त को आबुधाबी से इंदौर आने वाले सभी यात्रियों को सरकार की नई गाइड लाइन का पालन करना होगा।

नई गाइड लाइन के तहत सभी यात्रियों को यात्रा के 72 घंटे पहले ही सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर एक फार्म के रूप में अपना शपथ पत्र जमा कराना होगा। इस शपथ पत्र में यात्री को अपनी पूरी जानकारी के साथ ही इस बात की भी घोषणा करना होगी कि भारत पहुंचने के बाद वे 7 दिन संसथागत क्वारेंटाइन और 7 दिन होम क्वारेंटाइन रहेंगे।

  • नई गाइड लाइन में विशेष मामलों जैसे गर्भवती महिला, परिवार में किसी की मृत्यु, गंभीर बीमारी और 10 साल से छोटे बच्चों के माता-पिता को 7 दिन के संस्थागत क्वारेंटाइन में छूट दी जा सकती है।
  • जो यात्री यात्रा से चार दिन पहले तक की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट पेश कर देंगे उन्हें क्वारेंटाइन नहीं किया जाएगा, वह अपने घर जा सकेंगे।

0



Source link