Maruti Suzuki S-Cross की आज होगी एंट्री
Maruti Suzuki S-Cross का पेट्रोल वर्जन भारत में आज होगा लॉन्च. कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी. अगर आप भी इसे घर लाना चाहते हैं तो 11,000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं.
पहली बार मिलेगा पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स-
इस कार में पहली बार पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा. इसमें मारुति का नया 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा. कार देखो की रिपोर्ट के अनुसार इसकी प्राइस 9 लाख रुपए से शुरू हो सकती है
S-Cross में मिलेगा नया इंजन-कंपनी नई फेसलिफ्ट S-Cross में BS6-कम्प्लायंट 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 103.5bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है, इसके अलावा यह इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे.
ये भी पढ़ें : Audi RS-Q8 का टीजर हुआ जारी! सिर्फ 3.8 सेकेंड में पकड़ेगी 100km तक की स्पीड
फीचर्स-
Maruti Suzuki S-Cross के टॉप वेरिएंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डीआरएल, LED टेललैम्प, ऑटो हेडलैंप लेवलिंग, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रूफ रेल्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर और लेदर सीट अपहोस्ट्री, स्टीयरिंग और डोर आर्मरेस्ट जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं.
मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में ब्रेक एनर्जी रिजनरेशन, टॉर्क असिस्ट फंक्शन, और इंजन आइडल स्टॉप / स्टार्ट फीचर शामिल है. टॉर्क असिस्ट एक्सट्रा पावर देकर एक्सेलेरेशन को बढ़ाता है.