Neighbors Dispute In Indore Kulkarni Bhatta; Man Bites Youth Fingers | रंजिश में पड़ोसियों ने किया एक दूसरे पर हमला, एक पक्ष बोला – दांत से उंगली काटी, दूसरे ने कहा – शराब के लिए रुपए मांग रहा था युवक

Neighbors Dispute In Indore Kulkarni Bhatta; Man Bites Youth Fingers | रंजिश में पड़ोसियों ने किया एक दूसरे पर हमला, एक पक्ष बोला – दांत से उंगली काटी, दूसरे ने कहा – शराब के लिए रुपए मांग रहा था युवक


इंदौर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज किया है, उसका कहना है कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

  • परदेशापुरा पुलिस ने कुलकर्णी भट्टा में रहने वाली महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया

कुलकर्णी भट्टा में पड़ोसियों के विवाद में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष का आरोप है कि पड़ोसी ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे। नहीं देने पर पीटा, जबकि दूसरे पक्ष से महिला ने आरोप लगाया कि आऱोपी रंजिश में हमला करने आए और उसकी उंगली दांतों से काट ली। पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज किया है।

परदेशापुरा पुलिस ने कुलकर्णी भट्टा में रहने वाली पार्वती बाई की शिकायत पर आऱोपी मयंक रेशवाल, विजय और दीपेंद्र उर्फ बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि उनके बेटे पवन का मयंक से विवाद है। इसी को लेकर मयंक अपने दोस्त विजय और दीपेन्द्र उर्फ बिट्टू को उनके घर लेकर आ गया। उसने पवन को पीटा। फिर दीपेंद्र ने पार्वती की उंगली अपने दांत से काट ली। बेटी भावना को भी सरिया मारा। उधर, दीपेंद्र ने शिकायत दर्ज करवाई है कि महिला का बेटा पवन उससे शराब पीने के 500 रुपए मांग रहा था। नहीं देने पर उसे व मयंक को पीटा है।

0



Source link