- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Night Curfew And Sunday Lockdown Will Continue, All Markets In The City Including Rajbada Will Be Open 6 Days A Week
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
- 130 दिन से बंद जिम, पार्लर, योगा और लाइब्रेरी भी आज से खुलेंगी
जिला आपदा प्रबंधन समूह की सोमवार को हुई बैठक के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने राजबाड़ा और आसपास के क्षेत्र जोन-1 में फिलहाल लेफ्ट-राइट को खत्म कर दिया है। मध्य क्षेत्र सहित पूरे जिले में सभी तरह की दुकानें और बाजार सप्ताह में छह दिन सुबह सात से रात आठ बजे तक खोले जा सकेंगे। साथ ही 24 मार्च से यानी 130 दिन से बंद जिम, योगा केंद्र, लाइब्रेरी, ब्यूटी पार्लर भी बुधवार से खोले जा सकेंगे। 56 दुकान पर टेक अवे की सुविधा रहेगी।
हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू अभी नहीं हटाया गया है और जिले में रात नौ से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू जारी रहेगा, इसके साथ ही हर रविवार को टोटल लॉकडाउन भी रहेगा, जिसमें केवल मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही बाहर जा सकेंगे और दूध का वितरण भी केवल सुबह होगा।
0