Ram Mandir Nirman Bhumi Pujan/Celebration In Madhya Pradesh; Fireworks in BJP office in Indore, Ujjain MP Performed dance | इंदौर में भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी; उज्जैन में सांसद फिरोजिया ने पूजन के बाद जमकर डांस किया और गूंजे- जय श्री राम के नारे

Ram Mandir Nirman Bhumi Pujan/Celebration In Madhya Pradesh; Fireworks in BJP office in Indore, Ujjain MP Performed dance | इंदौर में भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी; उज्जैन में सांसद फिरोजिया ने पूजन के बाद जमकर डांस किया और गूंजे- जय श्री राम के नारे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Ram Mandir Nirman Bhumi Pujan Celebration In Madhya Pradesh; Fireworks In BJP Office In Indore, Ujjain MP Performed Dance

इंदौर3 मिनट पहले

उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने राम मंदिर के शिलान्यास पर खुशी जाहिर करते हुए जमकर डांस किया।

  • 9 नवंबर 1989 को भी राम मंदिर का शिलान्यास हुआ था, दलित समुदाय के कामेश्वर चौपाल ने पहली ईंट रखी
  • 1528 में बाबर के सूबेदार मीरबाकी ने बाबरी मस्जिद बनवाई थी, एएसआई की रिपोर्ट में यहां पहले मंदिर होने की बात आई

अयोध्या में करीब 492 साल की प्रतीक्षा के बाद फिर से राम मंदिर बनने जा रहा है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के भूमि पूजन किया। मोदी के अयोध्या में चांदी की 9 शिलाओं के पूजन करने के साथ देशभर में जश्न का माहौल दिखाई दिया। इंदौर में जहां भाजपा कार्यालय पर जमकर जश्न मना और आतिशबाजी हुई। वहीं, उज्जैन में हनुमान मंदिर में पूजन के बाद भाजपा सांसद ने जमकर डांस किया। इस दौरान श्री राम के नारे गुंजायमान होते रहे।

इंदौर में भाजपा कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी हुई।

सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास पर सेठी नगर चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन किया। इसके बाद मुकेश यादव के कार्यालय पर उज्जैन शहर के 108 हनुमान मंदिरों पर लगाई जाने वाली ध्वजा वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महामंडलेश्वर संत आचार्य शेखरजी महाराज, कैबिनेट मंत्री मोहन यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, जिला अध्यक्ष विवेक जोशी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सांसद फिरोजिया ध्वजा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

फिरोजिया ने कहा कि सैकड़ों वर्षों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। अयोध्या में हमारे आराध्य प्रभु श्री रामलला के भव्य मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है, जिसके कारण हम सभी राम भक्तों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है। इसके बाद वे जय श्री राम का नारा लगाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ ठोल की थापा पर जमकर नाचे।

इंदौर में सुमित्रा महाजन ने पूजन किया

0



Source link