- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivraj Singh Chouhan Health Update | Madhya Pradesh Cm Shivraj Singh Chouhan Health Condition Latest Today News From Chirayu Hospital
भोपाल25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में भर्ती होने के बाद 12वें दिन ट्वीट कर खुद के स्वास्थ्य होने की जानकारी दी। -फाइल फोटो
- 25 जुलाई को भोपाल के लॉकडाउन के दिन कोरोना पॉजिटिव आए थे
- चिरायु अस्पताल में तीसरी बार लिया गया कोरोना सैंपल निगेटिव आया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज अस्पताल से छुट्टी हो सकती है। बुधवार को तीसरी कोरोना रिपोर्ट में निगेटिव आई है। बुधवार सुबह उनके सभी टेस्ट भी सामान्य आए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन को ट्वीट कर दी। इससे पहले अस्पताल में भर्ती होने के बाद दो बार उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।
मुख्यमंत्री चौहान का ट्वीट-
शिवराज 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए थे। वे अस्पताल से ही मंत्रालय का काम कर करते रहे। इस दौरान कोरोना की समीक्षा से लेकर अन्य विभागों के अधिकारियों और मंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए हैं। रविवार सुबह उनका सैंपल आरटी-पीसीआर लिया गया था, जो पॉजिटिव आया था।
सीएम ने अस्पताल से ही राखी की शुभकामनाएं दीं थी
शिवराज ने कहा कि 3 अगस्त को अस्पताल से ही प्रदेश की सब बहनों को शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने कहा था मेरी सभी बहनें प्रसन्न और सुखी रहें। आपका भाई मां, बहन और बेटियों के सशक्तिकरण का काम पूरी ताकत से करता रहेगा। रक्षाबंधन, भाई और बहनों के बीच स्नेह का बंधन है। भाई अपनी बहनों की रक्षा करे, बहनों का आशीष भी भाइयों को मिले, लेकिन इस समय कोरोना से सुरक्षा सबसे जरूरी है। इसलिए रक्षाबंधन का त्यौहार पूरी सावधानी से मनाएं। ऐसा न हो कि रक्षा का बंधन असावधानी के कारण कोरोना संक्रमण को ले आए।
0