नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी हासिल करने के लिए एक खिलाड़ी को बेहतर तकनीक के साथ-साथ सब्र की जरूरत भी होती है, जो हर खिलाड़ी में नहीं होता. इसीलिए तो कहा जाता है कि क्रिकेटर्स को टेस्ट क्रिकेट में पास होने के लिए कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ता है. वैसे भी टेस्ट में इतनी लंबी-लंबी पारियां होती हैं कि अच्छे-अच्छे दिग्गजों की हालत खराब हो जाती है. इसी वजह से टेस्ट में अभी तक कुछ ही खिलाड़ियों ने लंबी साझेदारियां की हैं. तो चलिए आज की स्टोरी में हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारियां करने वाले दिग्गजों के बारे में बताते हैं.
1. महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाजों महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में कोलंबो टेस्ट में तीसरे विकेट के लिए 624 रनों की धमाकेदार साझेदारी की थी, जिसमें महेला जयवर्धने ने 374 और संगकारा ने 287 रन अपने नाम दर्ज किए थे. ये टेस्ट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.
2. सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा
श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या और रोशन महानामा ने भारत के खिलाफ साल 1997 में कोलंबो टेस्ट में दूसरे विकेट के लिए 576 रनों की साझेदारी की थी. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 रनों से ऊपर की ये पहली साझेदारी थी. इस साझेदारी के दौरान सनथ जयसूर्या ने 340 और रोशन महानामा ने 225 रन अपने नाम किए थे.
3. मार्टिन क्रो और एंड्रू जोन्स
न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो और एंड्र जोन्स ने श्रीलंका के खिलाफ साल 1991 में वेलिंग्टन टेस्ट में तीसरे विकेट के लिए 467 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी. इस मैच में मार्टिन क्रो ने 299 और जोन्स ने 186 रन अपने नाम किए थे.
4. बिल पोंसफोर्ड और डॉन ब्रैडमैन
ऑस्ट्रेलिया के बिल पोंसफोर्ड और डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1934 में ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में दूसरे विकेट के लिए 451 रनों की साझेदारी की थी. किसी भी विकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये 400 रनों की पहली साझेदारी थी. जिसमें पोंसफोर्ड ने 266 और ब्रैडमैन ने 244 रन बनाए थे.
5. जावेद मियांदाद और मुदस्सर नजर
पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और मुदस्सर नजर ने साल 1983 में भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में तीसरे विकेट के लिए 451 रनों की साझेदारी की थी. इस मुकाबले में जावेद मियांदाद ने 280 रनों की नाबाद और मुदस्सर ने 231 रनों की शानदार पारी खेली थी.
LIVE TV