ये है दुनिया की सबसे महंगी कार- कीमत है 75 करोड़ रुपये, देती है 380Kmph की टॉप स्पीड | auto – News in Hindi

ये है दुनिया की सबसे महंगी कार- कीमत है 75 करोड़ रुपये, देती है 380Kmph की टॉप स्पीड | auto – News in Hindi


दुनिया की सबसे महंगी कार की कीमत है करोड़ों में

दुनिया की सबसे महंगी कार Bugatti La Voiture Noire, इस कार की कीमत 8.5 मिलियन यूरो यानी की तकरीबन 75 करोड़ रुपये है.

दुनिया की सबसे महंगी कार Bugatti La Voiture Noire बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की कीमत में आप 750 Hyundai Creta एसयूवी गाड़ियों को खरीद सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत 8.5 मिलियन यूरो यानी की तकरीबन 75 करोड़ रुपये है. इसे दुनिया की सबसे महंगी कार बताया जा रहा है. इस कार की सबसे खास बात ये है कि Bugatti इस कार के केवल 10 यूनिट्स का ही निर्माण करेगी.

2.4 सेकेंड में पकड़ेगी 0-60 किमी प्रतिघंटा तक की रफ्तार-
Bugatti La Voiture Noire सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार है. इसमें वही इंजन लगा है, जो शिरॉन स्पोर्ट में आता है. कंपनी ने 8 लीटर की क्षमता का 16 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 1,103 kW / 1,500 PS की पावर 1,600nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बेहद ही खास स्पोर्टी लुक वाली इस कार की टॉप स्पीड 380 किलोमीटर प्रतिघंटा है और महज 2.4 सेकेंड में ही यह कार 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स-कंपनी ने इस कार में जो इंजन प्रयोग किया है, जो बुगाटी Chiron में भी इस्तेमाल किया गया है. यह कार भी Chiron पर ही बेस्ड है लेकिन इसका व्हीलबेस थोड़ा ज्यादा है, जो कि कार के भीतर बेहतर स्पेस प्रदान करता है. दो दरवाजों वाली इस कार में कंपनी ने 6 एग्जॉस्ट यानी की साइलेंसर का प्रयोग किया है, इसके अलावां इसमें 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें : 15 अगस्त को लॉन्च होगा Mahindra Thar का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल, जानें क्या होगा खास

बेहद ही खास स्लीक डिजाइन वाली इस कार को एरोडायनमिक डिजाइन दिया गया है जो कि हवा को चीरती हुई कार को आगे बढ़ने में मदद करती है. इसमें कार्बन फाइबर पैनल्स और कार के पिछले हिस्से में पूरे बैक को कवर करते हुए LED लाइट्स लगाई गई हैं. कंपनी का दावा है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा आरामदायक कार है और यह कूपे के साथ ही लिमोजिन का भी फील देती है.





Source link