College Admissions Guidelines 2020 For Undergraduate Students In Madhya Pradesh Indore; All You Need To Know | जल्द जारी होगी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की गाइडलाइन, प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी

College Admissions Guidelines 2020 For Undergraduate Students In Madhya Pradesh Indore; All You Need To Know | जल्द जारी होगी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की गाइडलाइन, प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • College Admissions Guidelines 2020 For Undergraduate Students In Madhya Pradesh Indore; All You Need To Know

इंदौर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संभावना है कि सोमवार तक यूनिवर्सिटी पूरा शेड्यूल जारी कर देगी। इसी दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।- फाइल फोटो

  • ग्रेजुएशन का रिजल्ट लेट हुआ तो दूसरे वर्ष और पांचवे सेमेस्टर के रिजल्ट को आधार बनाएंगे
  • यूनिवर्सिटी के 10 प्रमुख टीचिंग विभागों में एडमिशन के लिए इस बार नहीं होगी सीईटी

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के 10 प्रमुख टीचिंग विभागों में एडमिशन के लिए इस बार सीईटी नहीं होगी लेकिन एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। मेरिट के आधार पर सीट अलॉटमेंट होगा। यूजी औऱ इंटीग्रेटेड कोर्स में तो 12 वी के अंकों के आधार पर एडमिशन हो जाएगा। लेकिन पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए बीकॉम, बीए और बीएससी दूसरे वर्ष और पांचवे सेमेस्टर के अंकों के आधार पर प्रवेश होंगे।

अगले सप्ताह जारी होगा पूरा शेड्यूल
संभावना है कि सोमवार तक यूनिवर्सिटी पूरा शेड्यूल जारी कर देगी। इसी दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन लिस्ट जारी होगी। फिलहाल यूनिवर्सिटी एडमिशन कि पूरी गाइडलाइन तैयार कर रही है। इसमें यह भी तय होगा कि यूजी और इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन के लिए 12 वी के साथ 10 वी के अंक भी जोड़े जाएंगे या नहीं।

यहां होगी मेरिट आधार पर प्रक्रिया
सीईटी निरस्त होने के बाद अब आईआईपीएस, आइएसएम, लॉ, इकॉनामिक्स, एसजेएमसी, स्कूल ऑफ फार्मेसी, डेटा साइंस और ईएमआरसी सहित कुल 10 विभागों के लिए मेरिट आधार पर यह प्रक्रिया होगी। इनमें एमबीए, एमएस, बीए, एलएलबी, बीकॉम ऑनर्स और एमबीए फायनेंस, मार्केटिंग सहित 40 से ज्यादा कोर्स शामिल हैं।

0



Source link