Indore Land Mafia Arrested By Madhya Pradesh Police, Accused Cut An Illegal Colony On Government Land In Khajrana Area | 5 हजार रुपए के इनामी फरार भूमाफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Indore Land Mafia Arrested By Madhya Pradesh Police, Accused Cut An Illegal Colony On Government Land In Khajrana Area | 5 हजार रुपए के इनामी फरार भूमाफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Land Mafia Arrested By Madhya Pradesh Police, Accused Cut An Illegal Colony On Government Land In Khajrana Area

इंदौर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर आया हुआ है, इस पर पुलिस की टीम ने योजना बनाकर घेराबंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा।- फोटो : खजराना पुलिस थाना

  • अवैध कॉलोनी काटने के मामले में आरापी पर खजराना पुलिस थाने में केस दर्ज है
  • आरोपी ने खजराना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर काट दी थी कॉलोनी

5 हजार रुपए के इनामी और पिछले कई दिनों से फरार एक भूमाफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खजराना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी थी। आरोपी के खिलाफ खजराना पुलिस थाने में केस दर्ज है।

पुलिस के अनुसार पकड़ाए भूमाफिया का नाम यूसुफ पिता नवाब शाह निवासी बाबा फरीद नगर खजराना है। आरोपी के खिलाफ साल 2019 में सुदामा नगर निवासी फरियादी जीडीएस गुड़िया की शिकायत पर अवैध कॉलोनी काट धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया था। मामले में एक अन्य आरोपी युनूस पिता यूसुफ पर भी प्रकरण दर्ज किया गया था।

केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी युनूस को तो पकड़ लिया था लेकिन यूसुफ फरार हो गया था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर आया हुआ है, इस पर पुलिस की टीम ने योजना बनाकर घेराबंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा।

0



Source link