- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore Murder Case: Dhaba Employee Murder Caught On CCTV Camera In Lusudia Police Station
इंदौर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
समझाने आए रवींद्र बघेल पर आरोपी ने लकड़ी के पटिए से हमला किया।
- ढाबे में लगे सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि युवक के जमीन में गिरने के बाद भी आरोपी पटिए से हमला करते रहे
- मंगलवार रात 12 बजे अरंडिया बायपास स्थित यूपी चमन ढाबे पर शिप्रा टोल नाके के 4 कर्मचारी खाना खाने आए थे
ढाबा कर्मचारी की पीट-पीट कर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। विवाद खाना खाने के बाद बगैर बिल दिए जाने को लेकर हुआ था। चारों आरोपी शिप्रा टोल नाके में काम करते हैं। पुलिस का दावा है कि जब ढाबा मालिक ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए ढाबे के बावर्ची की पटिए और गमले से हमला कर हत्या कर दी। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौथा फरार है। ढाबे में लगे सीसीटीवी में मारपीट करते हुए आराेपी साफ दिखाई दे रहे हैं। युवक के घायल होकर जमीन में गिरने के बाद भी हमलावर तब तक पटिए से वार करते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

विवाद के दौरान आरोपियों ने जमकर लट्ठ भी चलाए।
यह है मामला
घटना मंगलवार रात 12 बजे अरंडिया बायपास स्थित यूपी चमन ढाबे की है। ढाबा मालिक मुकेश बघेल ने लसूड़िया टीआई इंद्रमणि पटेल को बताया कि चार युवक खाना खाने आए थे। जब वे जाने लगे तो मैंने उनसे 600 रुपए बिल मांगा। इस पर 200 रुपए देने लगे। मैंने कहा- पूरे पैसे देने होंगे तो वे गाली-गलौज करने लगे। कहने लगे कि हम बदमाश हैं। पास के टोल नाके पर काम करते हैं। यहां उनकी दादागीरी चलती है। इस पर मैंने कहा- कुछ भी हो, लेकिन पैसे पूरे देना पड़ेंगे। इस पर आरोपियों ने मुझे और मेरे साथी को पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर बावर्ची का काम करने वाले जीजा रवींद्र बघेल बाहर आए। वे उन्हें समझाने लगे तो एक आरोपी ने उनके सिर पर पटिया मार दिया। दूसरे ने पास पड़ा गमला उनके सिर पर फेंक कर मार दिया। फिर सभी आरोपी सफेद कार से भाग निकले।
सीसीटीवी फुटेज से पहुंचे आरोपियों तक
हम लोग रवींद्र को अस्पताल ले गए। वहां पता चला उनकी मौत चुकी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पड़ताल की। ढाबे के सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग खंगाली। घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी दीपक परमार, अजय पवार और देवेंद्र मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनका एक साथी भगत सिंह राणा फरार है। भगत हरियाणा का रहने वाला है। आरोपियों ने हत्या करना कबूल कर लिया है।
0