Indore Police Caught Accused Who Set Fire To Vehicles | पुलिस गिरफ्त में आया गाड़ियों को आग लगाने वाला युवक, शराब पीने से रोका तो बाइक को आग के हवाले कर दिया

Indore Police Caught Accused Who Set Fire To Vehicles | पुलिस गिरफ्त में आया गाड़ियों को आग लगाने वाला युवक, शराब पीने से रोका तो बाइक को आग के हवाले कर दिया


इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने मामले में जांच की तो मुखबिर ने आरोपी गोविंदा का नाम बताया था।

  • करीब एक हफ्ते पहले प्रजापत नगर आरोपी में दो बाइक को आग के हवाले कर दिया था
  • साथी के साथ रिश्तेदार के यहां शराब पीने से रोका था, इसी बात से नाराज था आरोपी

घर के बाहर खड़ी बाइक को आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी ने उसे शराब पीने से रोका था। इसी बात से खफा होकर उसने बाहर खड़ी दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। गिरफ्त में आया आरोपी पेशे से इलेक्ट्रीशियन है और शराब पीने का आदी है।

द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार, गिरफ्त में आए आरोपी का नाम गोविंदा पिता ओमप्रकाश नागबानी निवासी बिल्सी कारखाना रोड द्वारकापुरी है। करीब एक हफ्ते पहले प्रजापत नगर निवासी हीरालाल पगारे ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके घर के बाहर खड़ीं दो बाइक पर अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी है। पुलिस ने मामले में जांच की तो मुखबिर ने आरोपी गोविंदा का नाम बताया। इस पर पुलिस ने गोविंदा को दबोचा और सख्ती की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर दिया। उसने बताया कि वह साथी के साथ प्रजापति नगर स्थित एक रिश्तेदार के घर बैठकर शराब पी रिहा था। इस बात को लेकर क्षेत्र के लोग आपत्ति जताते थे। इसी बात से गुस्सा होकर गाडिय़ों में आग लगा दी थी।

0



Source link