Indore Water Shortage Today; No Water Supply In Parts Of City Area Due To Technical Fault At Narmada Iii Phase 180 Mld Pumps | जलूद में फाॅल्ट और पंप में कचरा आने से कई टंकियां खाली रह गईं, अनेक क्षेत्रों में रहा जल संकट

Indore Water Shortage Today; No Water Supply In Parts Of City Area Due To Technical Fault At Narmada Iii Phase 180 Mld Pumps | जलूद में फाॅल्ट और पंप में कचरा आने से कई टंकियां खाली रह गईं, अनेक क्षेत्रों में रहा जल संकट


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Water Shortage Today; No Water Supply In Parts Of City Area Due To Technical Fault At Narmada Iii Phase 180 Mld Pumps

इंदौर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुवार को इंदौर के मध्यक्षेत्र के कई इलाकों से लेकर बायपास की कॉलोनियों और हवा बंगला क्षेत्र की कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंच सका।- फाइल फोटो

  • नर्मदा तृतीय चरण के 180 एमएलडी के पंप में कचरा आ जाने से बुधवार को बंद हो गए थे पंप
  • जल संकट से परेशान लोग कंट्रोल रूम औार झोनल कार्यालयों पर दर्ज कराते रहे शिकायत

फॉल्ट के चलते जलूद में लगे पंप बंद होने का असर शहर में देखा गया। शुक्रवार शहर के अनेक क्षेत्रों में नर्मदा पानी की सप्लाई नहीं हुई, इससे हजारों लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ा।

नर्मदा तृतीय चरण के 180 एमएलडी के पंप में कचरा आ जाने से बुधवार सुबह पंप बंद हो गए थे दोपहर में 90 एमएलडी के पंप भी बंद हो गए। इसके चलते गुरुवार को भंवरकुआं, आंबेडकर नगर, हवा बंगला, प्रगति नगर, विदुर नगर, कृषि नगर, बुध नगर, चंदन नगर और बर्फानी धाम की टंकियां खाली रह गई थी और शाम का जलप्रदाय प्रभावित हुआ था। वहीं, गुरुवार को भी साईंकृपा, स्कीम 54, खजराना, सर्वसुविधा और कॉटन अड्डा की टंकियां खाली रह गई। इसके चलते इन टंकियों से जुड़ी कई कॉलोनियों में जल प्रदाय नहीं हुआ।

मध्य क्षेत्र के कई इलाकों से लेकर बायपास की कॉलोनियों और हवा बंगला क्षेत्र की कॉलोनियों में पानी नहीं पहुंच सका। पानी नहीं मिलने से परेशान रहवासियों द्वारा निगम के कंट्रोल रूम के साथ ही जोनल कार्यालयों पर शिकायत दर्ज कराई गई। निगम अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार से शहर में पानी की आपूर्ति सामान्य हो सकेगी।

0



Source link