Madhya Pradesh (Indore) Honey trap Case Updates On SIT Investigation | एसआईटी ने जांच में जितने भी लोगों के नाम सामने आए, उसे सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट को सौंपा

Madhya Pradesh (Indore) Honey trap Case Updates On SIT Investigation | एसआईटी ने जांच में जितने भी लोगों के नाम सामने आए, उसे सीलबंद लिफाफे में हाईकोर्ट को सौंपा


इंदौर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।

  • चालान पेश करने के लिए एसआईटी ने कोर्ट से एक सप्ताह का वक्त और लिया है
  • आरोपी महिलाओं से जब्त हुए मोबाइल, वीडियो, ऑडियो की जानकारी भी कोर्ट को दी

हनी ट्रैप मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) के चीफ ने गुरुवार को मप्र हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के समक्ष वह स्टेटस रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में पेश कर दी जिसमें अब तक की जांच में जितने भी अफसर, नेताओं के नाम सामने आए हैं उनका उल्लेख है। हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर कहा था कि जांच में नाम सामने आए हैं, खुलासा हुआ तो उसे बताने में क्या परेशानी है तब एसआईटी चीफ ने कोर्ट से सात दिन का वक्त लिया था।

गुरुवार को यह मामला जस्टिस एससी शर्मा, जस्टिस विवेक रुसिया की खंडपीठ के समक्ष लगा था। याचिकाकर्ता शिरीष मिश्रा की ओर से अधिवक्ता निधि वोहरा ने अंतरिम आवेदन लगाया था। जिसमें केस को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की गई थी। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई में एसआईटी चीफ राजेंद्र कुमार भी उपस्थित हुए।

कोर्ट ने सुनवाई शुरू होते ही स्टेट्स रिपोर्ट का पूछा। महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव ने जवाब दिया कि कोर्ट के समक्ष इसे पेश किया जा चुका है। वहीं चालान की प्रति भी कोर्ट में पेश की जाना है। इसके लिए एसआईटी को एक सप्ताह का वक्त और दिया गया है।

यह सौंपा सीलबंद लिफाफे में
एसआईटी ने हनी ट्रैप के सिंडिकेट में शामिल सभी महिलाओं से जब्त हुए मोबाइल, गैजेट्स, वीडियो, ऑडियो की जानकारी कोर्ट को दी है। हैदराबाद स्थित फॉरेंसिक लैब में जितने भी गैजेट्स भेजे गए हैं उसकी भी जानकारी दी गई है। आरोपियों से पूछताछ, गैजेट्स में बातचीत, रिकार्डिंग, वीडियो के आधार के पर जिन लोगों की पहचान हुई है उनके नाम भी सौंपे गए हैं।

0



Source link