Nasser Hussain said, No one is talking about elegant Babar Azam because he is not Virat Kohli | बाबर आजम की पारी को लेकर नासिर हुसैन ने क्यों कसा विराट कोहली पर तंज? जानिए वजह

Nasser Hussain said, No one is talking about elegant Babar Azam because he is not Virat Kohli | बाबर आजम की पारी को लेकर नासिर हुसैन ने क्यों कसा विराट कोहली पर तंज? जानिए वजह


मैनचेस्टर: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने बाबर आजम (Babar Azam) की तारीफ की है और उनको ज्यादा तवज्जो देने को कहा है. बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार पारी खेली. 

यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने कराया कोरोना वायरस टेस्ट, जानिए क्या आई रिपोर्ट

उन्होंने शान मसूद के साथ 96 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला. इस दौरान बाबर ने 100 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए. हुसैन ने कहा कि बाबर भारतीय कप्तान विराट कोहली और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बराबर ही हैं और उन्होंने पाकिस्तान बल्लेबाज को ज्यादा तवज्जो देने की अपील की है.

हुसैन ने स्काइ स्पोर्टस से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह काफी शर्म की बात है और यह पाकिस्तान के घर से बाहर खेलने का नतीजा भी है. हमेशा यूएई में खेलना, जहां कोई नहीं होता, पाकिस्तान भारतीय क्रिकेट की परछाई में छिप गया, वहां न जाना, आईपीएल न खेलना, भारत में न खेलना.’

उन्होंने कहा, ‘अगर यह लड़का विराट कोहली होता तो हर कोई इसके बारे में चर्चा कर रहा होता क्योंकि ये बाबर आजम है, इसलिए कोई इसकी चर्चा नहीं कर रहा. टेस्ट में 2018 से उनका औसत 68 का है और सीमित ओवरों में 55 का है. वह युवा है, वह शानदार खेलते हैं, उनके पास सभी तरह की काबिलियत है. सभी फैब 4 की बात करते हैं लेकिन ये फैब 5 है और बाबर आजम इसमें हैं.’
(इनपुट-आईएएनएस)

LIVE TV





Source link