Rohit Sharma and his four superstitions | ये हैं रोहित शर्मा के 4 अंधविश्वास जिन्हें जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Rohit Sharma and his four superstitions | ये हैं रोहित शर्मा के 4 अंधविश्वास जिन्हें जानकर आप रह जाएंगे हैरान


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगातार शानदार प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली है. अपनी बल्लेबाजी से दुनिया के तमाम गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले रोहित शर्मा आज टीम इंडिया में अहम भूमिका निभा रहे हैं. वैसे भी रोहित शर्मा का बल्ला जब चलता है तो विपक्षी टीम के गेंदबाज थर-थर कांपते हैं. 

यह भी पढ़ें- धोनी की कीपिंग से बुमराह के एक्शन तक, अमर हो चुकी हैं इन क्रिकेटर्स की ये तकनीकें

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक और वनडे मैचों में 3 दोहरे शतक जड़ने का कारनामा किया है. फैंस रोहित शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी के कायल हैं. पूरी दुनिया में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को गेंद हवा में उछालना कुछ ज्यादा ही पसंद है. वैसे आपको ये जानकर हैरानी होगी कि रोहित के दमदार प्रदर्शन के पीछे उनकी कड़ी मेहनत तो है ही साथ ही कुछ टोटके भी है जो अक्सर रोहित के काम आते है.

वैसे ये हम सभी जानते हैं कि हमारे क्रिकेटर्स मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कई अंधविश्वासों पर विश्वास करते हैं, जिन्हें वो हमेशा मैदान पर उतरने से पहले करते हैं. ऐसे ही कुछ अंधविश्वासों पर रोहित शर्मा भी यकीन करते हैं. टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा का मानना है कि इन्हें करने से उन्हें दिमागी तौर पर मजबूती मिलती है.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा मैच से पहले कॉफी जरूर पीते हैं. उन्हें मैदान पर उतरने से पहले कॉफी चाहिए ही होती है. ये तो केवल एक ही अंधविश्वास है जिसपर रोहित शर्मा यकीन करते हैं. इसके अलावा रोहित हमेशा मैदान पर जाने से पहले अपनी पत्नी रितिका को कॉल जरूर करते हैं. खेलने से पहले अपनी पत्नी से बात करना हमेशा उनके लिए लकी साबित होता है.

इसके अलावा रोहित शर्मा का तीसरा अंधविश्वास उनकी पत्नी रितिका से ही जुड़ा है. रोहित जब भी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो उनकी पत्नी रितिका अपने दोनों हाथों की उंगलियों को क्रॉस करके रखती हैं और जब रोहित का शतक पूरा हो जाता है तब उन्हें खोलती हैं. वैसे रोहित अपनी पत्नी को अपना सबसे बड़ा लकी चार्म बताते हैं. रोहित और रितिका की शादी साल 2015 में हुई थी जिसके बाद रोहित शर्मा लगातार टीम में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

रोहित का चौथा अंधविश्वास ये है कि वो हमेशा अपना दांया पैर मैदान पर पहले रखते हैं और उसके बाद रोहित क्रिकेट के मैदान के उस हिस्से को ढूंढते हैं जहां देखकर उन्हें सुकून मिलता है. खबरों की मानें तो जब भी रोहित शर्मा पर प्रदर्शन को लेकर दबाव होता है वो मैदान की एक खास जगह को लगातार देखते रहते हैं, जहां देखने से उन्हें महसूस हो रहा दबाव कम हो जाता है.

LIVE TV





Source link