- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The Child Whose Contract Was Overturned By The Corporation Employees Threatened To Kill His Father
इंदौर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पीपल्याहाना में निगम कर्मचारियों ने पारस का अंडे का ठेला पलटा दिया था। कई समासेवी संगठनों, नेताओं और अन्य लोगों ने पारस को पैसे, नया ठेला और अन्य सामग्री सहायता के रूप में दी थी। -फाइल फोटो
- 22 जुलाई को बच्चे का अंडे से भरा ठेला निगम कर्मचारियों ने पलटा दिया था, समाजसेवी संस्थाओं ने बच्चे की आर्थिक सहायता की है
- बच्चे की मां की मौत हो चुकी, नाना के घर रहता है, पिता को आर्थिक मदद को पता चला तो पैसे लेने के लिए पहुंचा था
इंदौर के पीपल्याहाना इलाके में जिस बच्चे का निगम के कर्मचारियों ने अंडे का ठेला पलटाया था, उसे अब पिता ने जान से मारने की धमकी दी है। बच्चा अपने नाना के साथ रहता है। उसकी मां की मौत हो चुकी है। आरोप है कि बच्चे को आर्थिक मदद मिलने की सूचना के बाद पिता ससुराल आया और पैसे देने की मांग की। मना करने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
तिलक नगर थाने में बच्चे पारस के नाना विजय रायकवार ने दामाद आनंद रायकवार और उसकी मां सुमनबाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। विजय ने कहा कि साल 2010 में उसकी बेटी भावना की मौत गुर्जरखेड़ा महू स्थित ससुराल में हो गई थी। भावना को उसके ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। तब से आरोपी आनंद अपने दोनों बच्चों पारस और उसके बड़े भाई नीलेश से दूर है। दोनों बच्चे अपने नाना विजय के साथ रह रहे हैं।
मकान और पैसा दे दो, वर्ना मार दूंगा
बीते दिनों आरोपी आनंद यहां पारस को धमकाने पहुंच गया। उसने बच्चे से कहा कि तुझे जो पैसा और मकान मिला है, वह मुझे दे दे। वर्ना मैं तुझे जान से मार दूंगा। घटना के समय पारस की दादी सुमनबाई भी थीं। बच्चे के नाना ने धमकी देने का विरोध किया और शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग गया।
यह है मामला
मामला 22 जुलाई का है। पीपल्याहाना इलाके में इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने पारस के अंडे का ठेला पलटा दिया था। शहरभर में इसका विरोध हुआ था। कई समाजसेवी संगठनों, नेताओं और अन्य लोगों ने पारस को पैसे, नया ठेला और अन्य सामग्री सहायता के रूप में दी थी। अब नगर निगम द्वारा बच्चे को मकान देने की प्रक्रिया भी की जा रही है।
0