Thieves Left Evidence In Indore Ramachandra Nagar, Know Robbery Details and Police Investigation | रामचंद्र नगर में पीड़ित के घर ज्वैलर्स का बैग छोड़ा, राऊ में मेडिकल की पर्ची छोड़ गए, पुलिस पर्चे पर लिखे पते से कर रही तलाश

Thieves Left Evidence In Indore Ramachandra Nagar, Know Robbery Details and Police Investigation | रामचंद्र नगर में पीड़ित के घर ज्वैलर्स का बैग छोड़ा, राऊ में मेडिकल की पर्ची छोड़ गए, पुलिस पर्चे पर लिखे पते से कर रही तलाश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Thieves Left Evidence In Indore Ramachandra Nagar, Know Robbery Details And Police Investigation

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ज्वैलर्स आशीष सोनी ने घर से मिला बैग पुलिस को सौंपा।

  • लसूड़िया, एरोड्रम और तेजाजी नगर में भी चोरों ने सूने मकानों का बनाया निशाना
  • एरोड्रम क्षेत्र में बदमाश गेट का नकूचा काटकर हजारों के जेवर और नकदी ले गए

रामचंद्र नगर में हुई ज्वैलर्स के घऱ लाखों की चोरी में फरियादी को घर में एक ज्वैलर्स का बैग मिला है। फरियादी ने बैग पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, राऊ की एक कॉलोनी में चोरी की वारदात के बाद फरियादी को घर में मेडिकल की एक पर्ची मिली है। उसमें धार के एक गांव के व्यक्ति का नाम पता लिखा है। परिजन को शंका है कि ये आऱोपी का नाम पता हो सकता है। दोनों ही सबूत पुलिस को सौंपे गए हैं। पुलिस मिली सामग्री के आधार पर आऱोपियों की तलाश कर रही है।

मल्हारगंज पुलिस को रामचंद्र नगर में रहने वाले ज्वैलर्स आशीष सोनी ने एक बैग सौंपा है, जिस पर तनिष्क लिखा हुआ है। संभवतः ये बैग एक ज्वैलरी शॉप का है। व्यापारी का कहना है कि ये उनके घऱ का बैग नहीं है। हो सकता है कि चोर उनके घर पर छोड़कर गया हो। अब पुलिस उस बैग को भी जांचेगी।

वहीं, राऊ की सांई नेचर कॉलोनी में रहने वाले आनंद लोधा के घर दो दिन पहले हुई चोरी में अभी एक मेडिकल की पर्ची मिली है। लोधा ने पुलिस को बताया कि पर्ची धार के एक डॉक्टर की है, जिस पर एक युवक का नाम व पता लिखा हुआ है। आशंका है कि वह चोर की होगी।

यहां भी हुई चोरी

  • लसूड़िया पुलिस ने शुभसंपदा कॉलोनी में रहने वाले दिलीप नामदेव की शिकायत पर तीन दिन बाद चोरी का केस दर्ज किया है। चोर उनके घर से हजारों के जेवर व नकदी ले गए हैं। इसमें पुलिस को आऱोपी के फुटेज भी मिले हैं।
  • तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की सैटेलाइट वैली कॉलोनी में रहने वाले श्याम पाटीदार के मकान का सेंट्रल लॉक तोड़कर बदमाश ब्लेजर व नकदी ले गए हैं।
  • एरोड्रम के कृष्णविहार कॉलोनी में रहने वाले नितीश आर्य के यहां भी चोरी हुई है। बदमाश उनके गेट का नकूचा काटकर हजारों के जेवर व नकदी ले गए हैं।

0



Source link