Hindustan Petroleum (HPCL) Launches Madhya Pradesh First Door To Door Diesel Delivery Vehicle In Indore | मप्र का इंदाैर पहला ऐसा शहर बना, जहां शुरू हुई डाेर टू डाेर डीजल डिलेवरी सुविधा, अब लोगों को पंप तक नहीं आना होगा

Hindustan Petroleum (HPCL) Launches Madhya Pradesh First Door To Door Diesel Delivery Vehicle In Indore | मप्र का इंदाैर पहला ऐसा शहर बना, जहां शुरू हुई डाेर टू डाेर डीजल डिलेवरी सुविधा, अब लोगों को पंप तक नहीं आना होगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Hindustan Petroleum (HPCL) Launches Madhya Pradesh First Door To Door Diesel Delivery Vehicle In Indore

इंदौर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डिलेवरी वाहन पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड, एप के जरिए डीजल के लिए अप्लाई करना होगा।

  • मुंबई, पुणे और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के बाद अब इंदौर में शुरू हुई सुविधा, इंदौर और आसपास के क्षेत्र में होगा डीजल प्रदाय

मध्य प्रदेश का इंदाैर ऐसा पहला शहर बन गया है, जहां अब डाेर टू डाेर डीजल की डिलेवरी होगी। इस सुविधा से अब लोगों को डीजल लेने पेट्रोल पंप तक नहीं आना पड़ेगा। आप केवल एक एप के जरिए डीजल की बुकिंग करवाकर अपने घर, दफ्तर या फिर स्कूल में डीजल मंगवा सकते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम की पहल पर एचपीसीएल ने शुक्रवार को मांगलिया बायपास स्थित माहेश्वरी फिलिंग स्टेशन पर प्रदेश के पहले डोर टू डोर डीज़ल डिलेवरी वाहन का शुभारंभ किया।

एचपीसीएल के डीजीएम रीटेल अनिल अकेन और मैनेजर इंजीनियरिंग मुकेश प्रसाद ने वाहन को हरी झंडी दिखाई। पंप संचालक निखार माहेश्वरी ने बताया कि मुंबई, पुणे और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के बाद अब इंदौर को यह सौगात मिली है। यह सुविधा ऐसे सभी संस्थानों और मशीनों के लिए लागू होती है, जो डीजल लेने पम्प पर नहीं आ सकते हैं। या फिर वे अब तक केन, ड्रम के जरिए डीज़ल ले जाया करते हैं। यह डिलेवरी वाहन पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड है। साथ ही भारत सरकार, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड, पेट्रोलियम मंत्रालय, पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन और नापतौल विभाग द्वारा सर्टिफाइड है। यह वाहन इंदौर और आसपास के क्षेत्र में डीजल प्रदाय करेगा।

0



Source link