Kamal Nath; MP Congress Chief Kamal Nath Twitter Reaction Over Prem Singh Granthi Betean UP By Madhya Pradesh Police In Barwani | पलसूद में पुलिस ने गुरुद्वारे के ग्रंथी को सड़क पर घसीटा, कमलनाथ बोले – यह अत्याचार धार्मिक परंपराओं का अपमान

Kamal Nath; MP Congress Chief Kamal Nath Twitter Reaction Over Prem Singh Granthi Betean UP By Madhya Pradesh Police In Barwani | पलसूद में पुलिस ने गुरुद्वारे के ग्रंथी को सड़क पर घसीटा, कमलनाथ बोले – यह अत्याचार धार्मिक परंपराओं का अपमान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Kamal Nath; MP Congress Chief Kamal Nath Twitter Reaction Over Prem Singh Granthi Betean UP By Madhya Pradesh Police In Barwani

बड़वानी7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रेम सिंह वीडियो में पुलिस पर आरोप अत्याचार किए जाने का भी आरोप लगा रहा है

  • बड़वानी जिले के पलसूद का मामला, पुलिस की चालानी कार्रवाई के दौरान हुआ विवाद, पीड़ित ताला-चाबी बनाने की दुकान लगाता है
  • केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर, मंजिंदर सिंह सिरसा, सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कार्रवाई की मांग की

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के पलसूद में गुरुद्वारे के एक ग्रंथी से पुलिस द्वारा मारपीट और बदसूलकी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के द्वारा युवक को घसीटने और झूमाझटकी का वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मंजिंदर सिंह सिरसा, सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कार्रवाई की मांग की गई है। बड़वानी एसपी ने निमिष अग्रवाल ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।

वीडियो सामने आने के बाद मप्र के साथ ही पंजाब से भी दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठी है।

यह है मामला
पलसूद के वार्ड क्रमांक – 15 में रहने वाला प्रेम सिंह चावला सिकलीगर फलिया स्थित गुरुद्वारे में ग्रंथी है। पुरानी पुलिस चौकी के पास वह ताला-चाबी की दुकान लगाकर जीवन यापन करता है। गुरुवार शाम को पुलिस बिना मास्क के घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही थी। जिस समय पुलिस इस क्षेत्र में गश्ती करते हुए पहुंची प्रेम सिंह अपना सामान समेटकर घर की ओर रवाना हो रहा था। पुलिस ने उससे गाड़ी के कागज मांगे। कागज नहीं होने पर उन्होंने चालन के 250 रुपए मांगे। इस पर प्रेम सिंह ने कहा कि उसने दिनभर में 200 रुपए ही कमाए हैं। 250 रुपए कहां से दूं। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया।

वीडियो में पुलिस पर अत्यचार का आरोप लगा रहा ग्रंथी

सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रेम सिंह को पुलिस घसीटते हुए पुलिस जीप की ओर लेकर जा रही है और वह इसका विरोध कर रहा है। प्रेम सिंह वीडियो में पुलिस पर अत्याचार किए जाने का भी आरोप लगा रहा है। पुलिस का कहना है कि वह प्रेम सिंह ने कागजात नहीं दिखाए और खुद ही हंगामा करने लगा। उसे पकड़कर जीप में बिठा रहे थे, लेकिन वह छूटकर बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला। पूरे मामले की जांच राजपुर एसडीओपी को सौंपी गई है।

कमलनाथ ने किया ट्वीट
प्रेम सिंह चावला ग्रंथी जो की वर्षों से पुलिस चौकी के पास एक छोटी सी दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। उनको वहां की पुलिस ने अमानवीय तरीक़े से पीटा, उनकी पगड़ी उतार दी, बाल पकड़ कर बुरी तरह से सड़क पर उनकी पिटाई की। यह अत्याचार व गुंडागर्दी होकर सिख धर्म की पवित्र धार्मिक परंपराओं का अपमान भी है। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकती हैं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि तत्काल दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले।

0





Source link