Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan On Congress Kamal Nath Over GI tag for Basmati rice | शिवराज ने कमलनाथ को घेरा, कहा- नियत के खोटे लोग अपनी असफलता छुपाने के लिए दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan On Congress Kamal Nath Over GI tag for Basmati rice | शिवराज ने कमलनाथ को घेरा, कहा- नियत के खोटे लोग अपनी असफलता छुपाने के लिए दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan On Congress Kamal Nath Over GI Tag For Basmati Rice

भोपाल17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बासमती चावल पर जीआई टैग को लेकर सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है।

  • सीएम ने कहा- कमलनाथ जी, हर विषय पर राजनीति करिए, लेकिन नीति पहले रखिए
  • कमलनाथ ने गुरुवार को कहा था कि भाजपा झूठ बोलने और उसे फैलाने में माहिर है

मध्य प्रदेश और पंजाब के बीच बासमती चावल पर जीआई टैग को लेकर मचे घमासान पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी, हर विषय पर राजनीति करनी चाहिए, लेकिन नीति पहले होनी चाहिए। नियत के खोटे लोग अपनी असफलता छुपाने के लिए हमेशा दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। असल में, गुरुवार को कमलनाथ ने बासमती जीआई टैग को लेकर कहा था कि भाजपा झूठ बोलने और उसे फैलाने में माहिर है, मैं चाहता हूं कि बासमती चावल को जीआई टैग मिले।

कमलनाथ ने कहा था, “मैं और मेरी सरकार सदैव से इसकी पक्षधर रही है और मैं आज भी इस बात का पक्षधर हूं कि यह हमें ही मिलना चाहिए। मै सदैव प्रदेश के किसानों के साथ खड़ा हूं, उनके हितों के लिए लड़ता रहूंगा, इसमें कोई सोचने वाली बात ही नहीं है। इसके पहले शिवराज ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि ‘जीआई टैग को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को कहा था कि क्या उनकी मध्य प्रदेश के किसानों से क्या दुश्मनी है ? यह मध्यप्रदेश या पंजाब का मामला नहीं, पूरे देश के किसान और उनकी आजीविका का विषय है।’

शिवराज के ट्वीट-

सीएम शिवराज ने ये भी कहा था, ‘मैं पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैगिंग देने के मामले में प्रधानमंत्री जी को लिखे पत्र की निंदा करता हूं और इसे राजनीति से प्रेरित मानता हूं।’

कमलनाथ का ट्वीट-

एपीडा की सुनवाई में कांग्रेस वकील भी नहीं भेजती थी
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस झूठ पर झूठ बोले जा रही है, वह एपीडा की सुनवाई के समय कांग्रेस सरकार द्वारा वकील ही नहीं भेजे जाते थे। पंजाब के मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि मध्यप्रदेश को बासमती चावल का जीआई टैग मिले। कमलनाथ जी यदि किसानों के हितैषी हैं तो पंजाब के मुख्यमंत्री से अपनी मांग वापस लेने के लिए क्यों नहीं आग्रह करते?

किसानों से वादा करना और उस अमल करने में बहुत अंतर है: सीएम

किसानों से उनके कल्याण का वादा करने और उस वादे पर अमल करने में बहुत अंतर होता है। आपके ट्वीट से लगता है कि आप पंजाब की कांग्रेस सरकार को अपनी मौन स्वीकृति प्रदान चुके हैं और प्रदेश के किसानों के विरुद्ध खड़े हैं। हमें पंजाब के जीआई टैग पर कोई आपत्ति नहीं, लेकिन मध्यप्रदेश को जीआई टैग ना मिले, इसके लिए कांग्रेस सरकार प्रयास करे तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

0





Source link