Madhya Pradesh Courier Company Employee Found Dead At Misrod Office In Bhopal | कोरियर ऑफिस में कर्मचारी की सिर कुचली लाश मिली, मृतक का साथी मौके से फरार

Madhya Pradesh Courier Company Employee Found Dead At Misrod Office In Bhopal | कोरियर ऑफिस में कर्मचारी की सिर कुचली लाश मिली, मृतक का साथी मौके से फरार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Courier Company Employee Found Dead At Misrod Office In Bhopal

भोपालएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिसरोद इलाके में कोरियर कर्मचारी संदीप मालवीय की नृशंस हत्या की गई। -फाइल फोटो

  • रात को मृतक और आरोपी के बीच झगड़ा होने की जानकारी भी सामने आई

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद स्थित कोरियर ऑफिस में 25 साल के एक कर्मचारी की सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। हत्या के कारणों का तो पता नहीं चल सका, लेकिन इस मामले में मृतक के दोस्त की तलाश की जा रही है। उसका रात में मृतक से झगड़ा हुआ था।

मिसरोद स्थित 11 मील स्थित मधुर कोरियर के दफ्तर में शुक्रवार सुबह बैरागढ़ चीचली निवासी 25 lky कर्मचारी संदीप मालवीय पुत्र सुंदर लाल मालवीय की खून से लथपथ लाश मिली। वह कोरियर के वेयरहाउस पर सुपरवाइजर था। उसका चेहरा और सिर बुरी तरह से कुचला गया था। मिसरोद पुलिस के अनुसार रात को संदीप के साथ उसका दोस्त भी ऑफिस में था। उनके बीच झगड़ा होने की जानकारी भी सामने आई है। हालांकि, वह वारदात के बाद से ही फरार है। बाइक भी गायब है। संदिग्ध का मोबाइल फोन भी बंद है। हत्या में या तो उसका हाथ हो सकता है या फिर वह इस मामले में काफी कुछ जानता है। ऐसे में उसकी तलाश की जा रही है। अभी संदीप के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। उसके बारे में पता लाया जा रहा है।

0



Source link