MP Board MPBSE 12th Exam 2020 | Madhya Pradesh Board Special Examination Dates Announcement Today Updates; Check MPBSE Class 12 Date and Time | कोरोना के कारण परीक्षा नहीं देने वाले 12वीं के छात्रों की विशेष परीक्षा 17 अगस्त से; एक घंटे पहले पहुंचना जरूरी, थर्मल स्क्रीनिंग समेत 8 नियम जरूर पढ़ लें

MP Board MPBSE 12th Exam 2020 | Madhya Pradesh Board Special Examination Dates Announcement Today Updates; Check MPBSE Class 12 Date and Time | कोरोना के कारण परीक्षा नहीं देने वाले 12वीं के छात्रों की विशेष परीक्षा 17 अगस्त से; एक घंटे पहले पहुंचना जरूरी, थर्मल स्क्रीनिंग समेत 8 नियम जरूर पढ़ लें


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • MP Board MPBSE 12th Exam 2020 | Madhya Pradesh Board Special Examination Dates Announcement Today Updates; Check MPBSE Class 12 Date And Time

भोपाल36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के कारण स्थगित परीक्षाओं को दोबारा कराए जाने पर भी शामिल नहीं होने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जा रहा है। यह परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी। -प्रतीकात्मक फोटो

  • 9 जून से 16 जून के मध्य आयोजित स्थगित परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों को एक और मौका
  • सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 17, 19 और 21 अगस्त को तीन दिन होंगी यह परीक्षाएं

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हायर सेकंडरी पाठ्यक्रम (12वीं) की शेष बची परीक्षाओं की विशेष परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल घोषित कर दिया है। मंडल के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय के तहत विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले पहुंचाना होना अनिवार्य है। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व सभी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

मंडल ने शुक्रवार को टाइम टेबल और परीक्षा की तारीख घोषित कर दिया।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 17 अगस्त से 21 अगस्त के मध्य आयोजित की जाएंगी। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी उपलब्ध है। ये परीक्षाएं एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तक होंगी। छात्रों को सुबह 10 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। 10.45 बजे के बाद किसी को भी केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष कलेक्टर के प्रतिनिधि की मौजूदगी में ही प्रश्न पत्र के लिफाफे खोले जाएंगे। पेपर के दौरान सभी छात्रों को अपने नाक और मुंह को मास्क अथवा कपड़े से ढंक कर रखना और फिजिकल डिस्टेंस नियमों का पालन करना होगा।

मंडल ने टाइम टेबल के साथ ही परीक्षा में शामिल होने के लिए 8 नियम भी जारी कर दिए हैं।

स्थगित परीक्षाएं 9 से 16 जून के बीच हुई थीं
कोरोना के कारण स्थगित परीक्षाएं 9 से 16 जून तक हुई थीं। इसके बाद भी काफी संख्या में छात्र कोरोना के कारण इसमें बैठ नहीं पाए। ऐसे में मंडल ने इन छात्रों को एक और मौका दिया है। इनका रिजल्ट 27 जुलाई को आया था। इस बार 6,59,729 रेगुलर परीक्षार्थियों में से 2,77,750 परीक्षार्थी प्रथम आए थे। 1,61,544 परीक्षार्थी द्वितीय, 14,704 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी और 10 परीक्षार्थी उत्तीर्ण श्रेणी आए। इस तरह कुल 4,54,008 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल हुए। जिनका परीक्षाफल 68.81% रहा है। 97960 रेगुलर परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 835 रेगुलर छात्रों के रिजल्ट अंकों की पुष्टि न हो पाने के कारण बाद में घोषित किए जाएंगे।

प्राइवेट में 35429 परीक्षार्थी पास
1,23,406 प्राइवेट परीक्षार्थियों के परीक्षाफल घोषित कर दिए गए। इनमें से 8004 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 21021 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 6392 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस तरह कुल 35429 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए। परीक्षा परिणाम 28.70 प्रतिशत रहा। 23577 प्राइवेट परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। 856 परीक्षार्थियों के परीक्षाफल अंकों की पुष्टि न हो जाने के कारण बाद में घोषित किए जाएंगे।

विशेष परीक्षा का टाईम टेबल

क्रमांक परीक्षा का दिन परीक्षा का समय विषय
1. 17 अगस्त 2020 सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक केमिस्ट्री, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व, व्यवसायिक अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंडरी मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फार्मिंग एंड फिशरीज, भूगोल
2. 19 अगस्त 2020 सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बायोलॉजी, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी, क्रॉप प्रोडक्शन एवं हार्टिकल्चर, अर्थशास्त्र
3. 21 अगस्त 2020 सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक राजनीति शास्त्र, हायर मैथमेटिक्स, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग

0



Source link