Vehicle collided with young man who was lying in law, death | ससुराल से लाैट रहे युवक को वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Vehicle collided with young man who was lying in law, death | ससुराल से लाैट रहे युवक को वाहन ने मारी टक्कर, मौत


धार14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीच सड़क पर टक्कर के बाद क्षत-विक्षत हालत में था युवक का शव।

  • टवलाई-खलघाट मार्ग पर देवलरा के पास घटना

टवलाई-खलघाट मार्ग पर देवलरा के समीप माइनर नहर के पास गुरुवार काे एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से माैत हाे गई। युवक खंडवा जिले के बांगडदा का रहने वाला था और अपनी सुसराल मनावर से वापस अपने गांव लाैट रहा था। युवक की बाइक और हेलमेट सलामत थे। उसका शव सुबह के समय ग्रामीणाें ने क्षत-विक्षत हालत में पड़ा देखा ताे इसकी सूचना धरमपुरी पुलिस थाने पर दी गई।

पुलिस के अनुसार उसकी पहचान आसाराम पिता मुन्नालाल अलावा (30) निवासी बांगडदा जिला खंडवा के रूप में की गई। किसी अज्ञात वाहन से टक्कर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह मनावर के समीप अपने ससुराल में बाइक से गया था। ससुराल से वापस लाैट रहा था। सूचना परिवार वालों को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरमपुरी पीएम के लिए भिजवाया। परिजन के आने पर शव साैंपा जाएगा। पुलिस के अनुसार बाइक का नंबर एमपी 12 एस 8120 है। जाे सही हालत में है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

0



Source link