आर्थिक तंगी से परेशान मजदूर ने तीन मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भिंड पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जारी लॉकडाउन के दौरान उसे काम मिलना बंद हो चुका था. यह शख्स मजदूरी किया करता था. मजदूरी न मिलने की वजह से उसके सामने लगातार आर्थिक संकट था.
शनिवार सुबह इस हादसे का पता चला
पुलिस के मुताबिक, इस हादसे के बारे में लोगों को शनिवार को तब पता चला, जब वे कुएं पर पानी लेने पहुंचे. लोगों ने कुंए में लाशें देखीं. तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के अनुसार, खुदकुशी करने वाले शख्स की पहचान राजेश रजक के रूप में हुई है. उसने अपनी जिन तीन बेटियों के साथ खुदकुशी की उनके नाम अनुष्का (10), चाइना (8) और संध्या बताया गया. पुलिस ने कहा कि काम न मिलने की वजह से आर्थिक तंगी रहती थी और पैसे की तंगी की वजह से राजेश का अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता था.
42-year-old labourer, who had lost his job due to coronavirus-induced lockdown, kills himself and his three minor daughters by jumping into well in MP’s Bhind district: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2020
पुलिस कर रही है विस्तृत जांच
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि शुक्रवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद राजेश आधी रात को तीनों बेटियों को लेकर कुएं के पास पहुंचा और उन्हें लेकर कुएं में कूद गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है.