इंदौर12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। शहर के सभी बाजार खुलने के बाद प्रशासन द्वारा मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना अनिवार्य किया गया है। इसके बावजूद अनेक लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है।
- इंदौर में कोरोना पीड़ित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 8516 पर पहुंच गई है
- मांगलिया में 9 तो सांवेर में रहने वाले तीन लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले के 24 नए क्षेत्रों में कोरोनावायरस का संक्रमण पहुंच गया है। सुखलिया में 10, मांगलिया में 9 और सांवेर में रहने वाले 3 लाेगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमएचओ द्वारा शनिवार रात जारी रिपोर्ट में कोरोना के 173 नए मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8516 पर पहुंच गई है।
सुखलिया क्षेत्र में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार यहां रहने वाले 10 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले भी यहां लगातार कोरोना के मरीज मिलते रहे हैं। इसके अलावा ओल्ड पलासिया में 7, राजेन्द्र नगर की मां विहार कॉलोनी में 7, सुभाष नगर में 8, रेसकोर्स रोड स्थित गोकुल रेसीडेंसी इमारत में रहने वाले 6, माणिकबाग रोड स्थित कमला अपार्टमेंट में रहने वाले 4 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सांवेर विधानसभा क्षेत्र जहां उपचुनाव होना है जिसके चलते वर्तमान में यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेताओं द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा हैं यहां भी कोरोना के नए मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस विस के तहत आने वाले मांगलिया में कोरोना के 9 मरीज मिले हैं। सांवेर के वार्ड-7 में रहने वाले 3 लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं, बेटमा के पास स्थित काली बिल्लोद में रहने वाले 4 लोगों में भी इस बीमारी की पुष्टि हुई है।
0