98 years old, 3 and a half month old girl died in Jabalpur, 85 new positives found | जबलपुर में 98 साल की वृद्धा, ढाई महीने की बच्ची सहित 3 की मौत, 85 नए पॉजिटिव मिले

98 years old, 3 and a half month old girl died in Jabalpur, 85 new positives found | जबलपुर में 98 साल की वृद्धा, ढाई महीने की बच्ची सहित 3 की मौत, 85 नए पॉजिटिव मिले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • 98 Years Old, 3 And A Half Month Old Girl Died In Jabalpur, 85 New Positives Found

जबलपुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही इससे मरने वालों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है

  • प्रशासन ने अधिकृत तौर पर सिर्फ ढाई महीने की बच्ची जिसकी दो दिन पहले मौत हुई थी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी है

कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही इससे मरने वालों का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। एक वृद्धा, एक महिला तथा एक ढाई महीने की बच्ची की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन ने अधिकृत तौर पर सिर्फ ढाई महीने की बच्ची जिसकी दो दिन पहले मौत हुई थी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी है, वहीं शाम को आई रिपोर्ट में पूर्व में मृत दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें ग्वारीघाट निवासी 98 साल की महिला है जिन्हें किडनी, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि बीमारी थीं।

सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हुई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं भानतलैया क्षेत्र की निवासी बताई जा रहीं 63 साल की महिला को भी कोरोना संक्रमण के लक्षण होने पर सांस की तकलीफ पर मेडिकल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हुई, शुक्रवार शाम को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

85 नए मरीजों में कुछ की ट्रेसिंग हुई है। इनमें स्वास्तिक ग्रान्ड न्यू डॉक्टर्स कॉलोनी निवासी 32 साल और मदन महल निवासी 50 साल के डॉक्टर शामिल हैं। इनके अलावा शुभ मोटर्स ट्रू वेल्यू के 25, 30, 34 तथा 44 वर्ष के पुरुष एवं 21 और 26 साल की महिला कर्मचारी, पनागर कटंगा कॉलोनी के 40 वर्षीय पुरुष तथा वहीं के पटेल मोहल्ला निवासी 40 साल की महिला एवं 24 साल की युवती, सर्वोदय नगर मरघटाई रोड रानीताल के 38 व 52 वर्ष के पुरुष, हनुमानताल निवासी 29 व 50 साल की महिला और 34 वर्षीय पुरुष, गोविंद भवन साउथ सिविल लाइन निवासी 23 वर्ष की युवती और 21 साल का युवक, बड़ी खेरमाई के पास रहने वाला 46 साल का व्यक्ति, गली नम्बर चार सदर निवासी 58 वर्षीय पुरुष संक्रमित मिले हैं।

परिवार के 11 सदस्य पॉजिटिव

  • गली नम्बर सात सदर में ही रहने वाले एक ही परिवार के 66, 61, 57, 32, 38 और 22 वर्ष के पुरुष एवं 57 और 36 साल की दो-दो व 48 वर्ष की महिलाओं सहित श्री परिसर शाही नाका रोड निवासी 55 वर्षीय पुरुष, शेष7पेज 10 पर सेंट्रल जेल निवासी 22 साल का युवक, दत्त टाउनशिप बिलहरी निवासी 58 वर्ष की महिला और 7 साल का बालक, आनन्द नगर अधारताल निवासी 66 साल की महिला, जिला पंचायत परिसर स्थित ग्रामोद्योग कार्यालय के 46 साल के अधिकारी, बरऊ मोहल्ला लालमाटी निवासी 38 साल की महिला तथा चिकनी कुआं गढ़ा बाजार निवासी 50 साल की महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
  • इनके अलावा फूटाताल निवासी 25 वर्षीय महिला, गलगला निवासी 21 साल का युवक, आकाश विहार कॉलोनी का 27 वर्षीय युवक, लालमाटी द्वारका नगर का 38 वर्षीय पुरुष, साली चौक बड़ी खेरमाई निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, बाई का बगीचा की 28 वर्षीय महिला, निवाडग़ंज का 35 वर्षीय पुरुष, भरतीपुर निवासी 28 साल की महिला, स्नेह नगर जेडीए स्कीम नम्बर ग्यारह का 37 वर्षीय पुरुष, बिलहरी निवासी 60 साल की महिला, विवेकानन्द गार्डन न्यू यादव कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय पुरुष, कस्तूरबा वार्ड रानीताल निवासी 50 वर्षीय महिला, सिद्धबाबा का 40 वर्षीय व्यक्ति, हर्षित नगर यादव कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय पुरुष, गली नम्बर तीन सदर का 27 तथा सात नम्बर गली के 37 और 66 साल के पुरुष संक्रमित मिले हैं। अन्य की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।

0



Source link