All markets and shops closed due to lockdown in Indore, but movement of people is seen on the streets | आज शहर के सभी बाजार व दुकानें बंद, लेकिन सड़कों पर दिख रही है लोगों की आवाजाही

All markets and shops closed due to lockdown in Indore, but movement of people is seen on the streets | आज शहर के सभी बाजार व दुकानें बंद, लेकिन सड़कों पर दिख रही है लोगों की आवाजाही


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • All Markets And Shops Closed Due To Lockdown In Indore, But Movement Of People Is Seen On The Streets

इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में अनेक स्थानों पर पुलिस ने बैरिकेट्स  लगाए हैं अनेक चौराहों पर पुलिस भी दिखाई दे रही है।- फाइल फोटो

  • प्रशासन ने कहा है कि सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में ही बाहर निकल सकेंगे, लेकिन नहीं हो रहा है इसका पालन
  • मध्य क्षेत्र सहित पूरे शहर में बाजारों से प्रतिबंध हटाने के बाद यह पहला टोटल लॉकडाउन है

मध्य क्षेत्र सहित पूरे शहर में बाजारों से प्रतिबंध हटाने के बाद आज (रविवार) पहला टोटल लॉकडाउन है। इसके चलते शहर के सभी बाजारों में स्थित दुकानें तो बंद है लेकिन सड़ाकों पर लोगों की आवाजाही देखी जा रही है। शहर में अनेक स्थानों पर पुलिस ने बैरिकेट्स लगाए हैं अनेक चौराहों पर पुलिस भी दिखाई दे रही है लेकिन लोग भी बाहर घूमते नजर आ रहे है।

प्रशासन ने आदेश निकालकर कहा था कि रविवार को टोटल लॉकडाउन जारी रहेगा, मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही लोग बाहर निकल सकेंगे लेकिन इस आदेश का आधा पालन ही होता नजर आ रहा है। रविवार को शहर के आसपास स्थित पिकनिक स्पॉट जैसे चोरल, सीतलामाता फॉल, जानापावा, कालाकुंड, कजलीगढ़, यशवंत सागर, तिंछाफॉल, सिरपुर तालाब, बिलावली तालाब, गुलावट आदि पर पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है लेकिन पिछले कुछ रविवार की तरह इस बार भी इन सभी पर्यटन स्थलों पर भी सन्नाटा है। प्रतिबंध के बावजूद यदि कोई भी व्यक्ति पर्यटन स्थल पर नजर आता है तो उस पर धारा 107/116/151 के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

0



Source link